श्री ¨हदू तख्त ने निकाली भव्य शोभायात्रा

संस, पटियाला श्री ¨हदू तख्त व कई हिंदू संगठनों द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर स्वर्ण पा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 07:04 PM (IST)
श्री ¨हदू तख्त ने निकाली भव्य शोभायात्रा
श्री ¨हदू तख्त ने निकाली भव्य शोभायात्रा

संस, पटियाला

श्री ¨हदू तख्त व कई हिंदू संगठनों द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर स्वर्ण पालकी की शोभायात्रा निकाली गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शोभायात्रा आर्य समाज चौक शेरे ¨हद स्व. पवन कुमार शर्मा चौक से शुरू हुई। जिसकी अगुवाई जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज पंचदशनाम जूना भैरव अखाड़ा व पीठाधीश्वर श्री कामाख्या पीठ गुवाहाटी व श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं धर्माधीश श्री ¨हदू तख्त ने की। शोभायात्रा शुरू होने से पहले प्रचारक वीरेश शांडिल्य, राजेश कहर, निशांत शर्मा, वरुण मेहता व कई ¨हदू संगठनों ने जगद्गुरु पंचानंद गिरी को फूलमालाएं व सैंकड़ों लोगों ने नोटों के हार पहनाएं व उनका स्वागत किया। पंचानंद गिरी ने शोभायात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शंकर के बताए रास्ते पर भारत की युवा पीढ़ी चले व नशे को समाज से उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ किसी प्रकार का नशा नहीं करते थे। पंचानंद गिरी ने आह्वान किया कि अब ¨हदुओं को एक होना होगा और उन्होंने कहा चाहे उन्हें व उनके साथियों को खून का कतरा-कतरा कुर्बान करना पड़े पर पंजाब में फिर आतंकवाद पैदा नहीं होने देंगे। शोभायत्रा में सोने से बना रथ लोगों के आकर्षण का विशेष कारण रहा। पंजाब ही नहीं बल्कि विश्व भर में यह पहली ऐसी शोभायात्रा है।

chat bot
आपका साथी