रेत माफिया के खिलाफ संघर्ष करेगी शिवसेना

शिवसेना बाल ठाकरे ठाकरे की मीटिग में उप राज्य प्रमुख उपेंद्र लोचन ने कहा कि पंजाब के हालात चिताजनक हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:29 AM (IST)
रेत माफिया के खिलाफ संघर्ष करेगी शिवसेना
रेत माफिया के खिलाफ संघर्ष करेगी शिवसेना

जागरण संवाददाता. पटियाला

शिवसेना बाल ठाकरे ठाकरे की मीटिग में पार्टी के उप राज्य प्रमुख उपेंद्र लोचन और उप राज्य प्रमुख अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में चल रहे हालात चिताजनक हैं। पंजाब के अंदर बेरोजगारी के अलावा रेत माफिया की ओर से माइनिग, दड़ा सट्टा माफिया पूरे जोरों पर है। लोचन ने कहा कि राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के आदेश अनुसार पंजाब के अंदर कड़ा नोटिस लिया गया है। रेत माफिया के खिलाफ प्रदेश के अंदर शिवसेना बाला साहिब ठाकरे बड़ा संघर्ष करेगी । मीटिग में युवा मेंबर मंजू सरपंच बजरूड़ रूपनगर, शुभम शर्मा ग्रामीण प्रमुख रवि कुमार, मुख्तयार सिंह, गुरदीप सिंह व युवा शिव सैनिक मौजूद रहे। लोचन ने कहा है कि योगराज शर्मा शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य प्रमुख हैं लेकिन कुछ नेता पटियाला से अपने आप को कार्यकारिणी प्रमुख लिख रहे हैं जो कि शिवसेना बालठाकरे से पदमुक्त किए जा चुके हैं । लोचन ने पटियाला जिला प्रशासन के समक्ष अपील की है कि वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं । प्रदेश प्रधान योगराज शर्मा ने कहा है कि पटियाला में शिवसेना की और से दशहरे का प्रोग्राम नहीं किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी