पावरकॉम हेडऑफिस में पब्लिक की एंट्री बंद

पटियाला पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने मुख्यालय के सुरक्षित संचालन के लिए लोगों की एंट्री मुख्यालय में बंद कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 11:58 PM (IST)
पावरकॉम हेडऑफिस में पब्लिक की एंट्री बंद
पावरकॉम हेडऑफिस में पब्लिक की एंट्री बंद

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने मुख्यालय के सुरक्षित संचालन के लिए लोगों की एंट्री मुख्यालय में बंद कर दी है। इसके साथ ही पब्लिक डीलिग का काम भी अगले आदेशों तक बंद करने का फैसला किया गया है। यह जानकारी पावरकॉम के डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) आरपी पांडव ने दी।

उन्होंने बताया कि दफ्तरी कार्य के लिए फील्ड दफ्तरों से आने वाले कर्मचारियों को संबंधित दफ्तर से सहमति लेने के बाद शिनाख्ती ई कार्ड चेक करके और सैनिटाइजेशन की जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा मुख्य दफ्तर में एंट्री भी की जाएगी। अगर कोई कर्मचारी बिना किसी कार्य और फेस मास्क के दफ्तर में मौजूद पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए गेट से एंट्री के समय शिनाख्ती कार्ड होना और फेस मास्क होना लाजिमी किया गया है। पांडव ने कहा कि सीएमडी या डायरेक्टर्ज को मिलने के लिए बाहर से आने वाली पब्लिक के साथ-साथ फील्ड दफ्तरों से अपने विभिन्न कामों के लिए आने वाले स्टाफ की मुख्यालय में एंट्री अगले आदेशों तक बंद कर दी गई है। इसके बावजूद अगर कोई भी सीएमडी या डायरेक्टर्ज के दफ्तर तक पहुंचता है तो गेट स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी