सेल-परचेज का रिकॉर्ड न दिखाने पर 6.50 लाख रुपये की दवाइयां सीज

जेडएलए नवजोत कौर ड्रग कंट्रोल अफसर संतोष ¨जदल अमनदीप वर्मा रोहित कालड़ा और नवप्रीत ¨सह की टीम ने नाभा स्थित दवाइयों की सात दुकानों की चे¨कग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 05:51 PM (IST)
सेल-परचेज का रिकॉर्ड न दिखाने पर 6.50 लाख रुपये की दवाइयां सीज
सेल-परचेज का रिकॉर्ड न दिखाने पर 6.50 लाख रुपये की दवाइयां सीज

जेएनएन, पटियाला

जेडएलए नवजोत कौर, ड्रग कंट्रोल अफसर संतोष ¨जदल, अमनदीप वर्मा, रोहित कालड़ा और नवप्रीत ¨सह की टीम ने नाभा स्थित दवाइयों की सात दुकानों की चे¨कग की। टीम की तरफ से खुशी फार्मास्यूटीकल्स दुलद्दी रोड नाभा से 7 प्रकार की दवाइयों का सेल परचेज रिकॉर्ड न दिखा सकने पर लगभग 6.10 लाख रुपये की दवाइयां टीम की तरफ से सीज की गई। इसी तरह मैस. ¨सगला मेडिकोज सामने सिविल अस्पताल नाभा से 8 प्रकार की दवाइयां सीज की गई। इनकी कीमत लगभग 4575 रुपये है।

ड्रग कंट्रोल अफसर संतोष ¨जदल ने बताया कि सीज की दवाइयों को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। इसके अलावा टीम ने तीन दुकानों से 12 दवाइयों के सैंपल भी भरे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। टीम की तरफ से थोक दवा विक्रेताओं को हिदायत की गई कि वह अपना सेल परचेज रिकॉर्ड पूरा रखें और बिना लाइसेंस या बिना डॉक्टर की डिग्री के किसी भी व्यक्ति को दवाइयों की बिक्री न करें।

chat bot
आपका साथी