'अपनी गाड़ी अपना रोजगार' के अंतर्गत रोजगार मेला 20 से

पंजाब सरकार द्वारा घर -घर रोजगार मिशन अधीन 20 और 21 दिसंबर को अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के अंतर्गत ओला कैब्स के सहयोग के साथ रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते रोजगार जनरेशन और प्रशिक्षण अफसर मेजर (सेवामुक्त) हरप्रीत ¨सह मानसाहिया ने बताया इस मेले के दौरान बेरोजगार नौजवानो को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार नौजवान जिनके पास अपना दो पहिया वाहन है, वह ओला कैब्स के साथ जुड़ कर 16000 रुपए प्रति महीना और 3500 रुपए का ज्वाई¨नग बोनस हासिल कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:40 PM (IST)
'अपनी गाड़ी अपना रोजगार' के अंतर्गत रोजगार मेला 20 से
'अपनी गाड़ी अपना रोजगार' के अंतर्गत रोजगार मेला 20 से

जेएनएन, पटियाला : पंजाब सरकार द्वारा घर -घर रोजगार मिशन अधीन 20 और 21 दिसंबर को अपनी गाड़ी अपना रोजगार स्कीम के अंतर्गत ओला कैब्स के सहयोग के साथ रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते रोजगार जनरेशन और प्रशिक्षण अफसर मेजर (सेवामुक्त) हरप्रीत ¨सह मानशाहिया ने बताया इस मेले के दौरान बेरोजगार नौजवानों को रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार नौजवान जिनके पास अपना दो पहिया वाहन है, वह ओला कैब्स के साथ जुड़ कर 16000 रुपए प्रति महीना और 3500 रुपये का ज्वाई¨नग बोनस हासिल कर सकते हैं।

रोजगार जनरेशन और प्रशिक्षण अफसर ने बताया कि इस मेले में वह उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है, अपना ड्राइ¨वग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पास बुक और आरसी लेकर 20 और 21 दिसंबर को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो, ब्लाक डी, मिनी सचिवालय पटियाला में पहुंचे और रोजगार का मौका हासिल करें।

chat bot
आपका साथी