पटियाला आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा कांस्टीचुएंट कॉलेज

सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज गुरु रविवाद आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी होशियारपुर का कांस्टीचुएंट कॉलेज बनेगा। यह एलान सेहत मंत्री ब्रह्मा म¨हदरा ने शनिवार को यहां आयुर्वेदिक कॉलेज में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व के पहले दिन उद्घाटनी प्रोग्राम में किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Nov 2017 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 25 Nov 2017 07:48 PM (IST)
पटियाला आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा कांस्टीचुएंट कॉलेज
पटियाला आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा कांस्टीचुएंट कॉलेज

संवाद सहयोगी, पटियाला

सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज गुरु रविवाद आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी होशियारपुर का कांस्टीचुएंट कॉलेज बनेगा। यह एलान सेहत मंत्री ब्रह्मा म¨हदरा ने शनिवार को यहां आयुर्वेदिक कॉलेज में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व के पहले दिन उद्घाटनी प्रोग्राम में किया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल की नुहार बदल जाएगी। क्योंकि कॉलेज के खर्च के लिए फंड यूनिवर्सिटी बजट से जारी होगा। इसका सीधे तौर पर यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। सेहत मंत्री ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर साल दिए जाते 10 करोड़ रुपये में से अभी सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही मिले हैं। उन्होंने केंद्रीय सलाहकार से मांग की कि बकाया 7 करोड़ रुपए भी तुरंत भेजे जाए। सेहत मंत्री ने केंद्रीय सलाहकार को कहा कि पंजाब में आयुर्वैदिक और यूनानी की 507 डिस्पेंसरियों में दवाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 2 लाख रुपये प्रति डिस्पेंसरी की व्यवस्था रखी गई है, परंतु आते सिर्फ 70 हजार रुपये है। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकारी आयुर्वैदिक कॉलेज की मरम्मत और पुस्तकालय प्रयोगशाला और विद्यार्थियों के हॉस्टलों के लिए 2.10 करोड़ रुपये, फर्नीचर के लिए 90 लाख पंजाब भर की 45 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियों की मरम्मत के लिए साढ़े 4 करोड़ और पटियाला में स्थित सब से पुराने सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी और स्टोर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की तरफ से बिना किसी देरी के जारी की जाए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में स्टाफ की कमी को भी जल्दी पूरा किया जायेगा। इस मौके पर आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ. मनोज नेसरी ने कहा कर आयुर्वेदिक के विकास के लिए आयुष मंत्रालय की तरफ से भेजी जातीं ग्रांटें हासिल करने के लिए पंजाब सरकार या उस के सबंधित विभाग की तरफ से लंबे समय से कोई भी प्रस्ताव बना कर नहीं भेजा गया। जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, उस संबंधी जरूर प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में सेहत मंत्री ने मौके पर ही रिसर्च एंड मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टोरेट को अगले 15 दिनों के भीतर प्रपोजल बनाकर भेजने के निर्देश जारी किए।

chat bot
आपका साथी