435 हावालातियों का जांचा स्वास्थ्य

जिला कानूनी सेवाएं आथार्टी, पटियाला की तरफ से कैदियों और हवालाती की सेहत की जांच के लिए यहां केंद्रीय जेल में रोटरी क्लब पटियाला मिड टाऊन और सेहत विभाग के सहयोग के साथ एक मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस मेडिकल कैंप का उद्घाटन जिला और सैशन जज र¨जदर अग्रवाल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 06:40 PM (IST)
435 हावालातियों का जांचा स्वास्थ्य
435 हावालातियों का जांचा स्वास्थ्य

जेएनएन, पटियाला : जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने कैदियों और हावालातियों की सेहत जांच के लिए केंद्रीय जेल में रोटरी क्लब मिड टाउन और सेहत विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ जिला और सेशन जज र¨जदर अग्रवाल ने किया। उनके साथ जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव और सीजेएम आशीष बांसल भी मौजूद थे।

अग्रवाल ने बंदियों को संबोधित करते हुए मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बंदियों को अपने व्यवहार में तबदीली लाने के लिए अच्छे विचारों के प्रेक्षक बनने और अपनी एक सेहतमंद ¨जदगी जीने के लिए प्रेरित किया।

जिला और सेशन जज रा¨जदर अग्रवाल की देखरेख में लगाए इस कैंप में आंखें, चमड़ी, मेडिसन और नाक-कान और गले के माहिर डॉक्टरों ने जेल में बंद 435 बंदियों की सेहत की जांच की और 50 के करीब बंदियों को डॉ. नवीन सारोंवाला की तरफ से नजर की एनकें लगाई। इस अवसर पर जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट जसपाल ¨सह, अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट गुरचरन ¨सह धालीवाल और डिप्टी सुपरिटेंडेंट गुरमुख ¨सह भी मौजूद रहे। जसपाल ¨सह ने बताया कि जेल में ऐसी गतिविधियों करवाने के लिए पूरे साल का कैलेंडर भी तैयार करवाया गया है, जिसमें हर महीने मेडिकल कैंप, स्पो‌र्ट्स, योगा, धार्मिक और सांस्कृतिक प्रोग्राम भी जेल में करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी