खेल) मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश का मुकाबला ड्रॉ

एचआर सग्गी ग्राउंड में चल रही 7वीं ध्रुव पांडव चैंपियनशिप के मैच में मुंबई बनाम यूपी मैच बारिश के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर ड्रा घोषित कर दिया। बारिश के कारण केवल एक इं¨नग हो पाई। आदित्य शर्मा की 103 रन की शतकीय पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 9 विकेट के नुक्सान पर 209 रन बनाए वहीं मुंबई ने 4 विकेट के नुक्सान पर 134 रन बनाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:39 PM (IST)
खेल) मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश का मुकाबला ड्रॉ
खेल) मुंबई बनाम उत्तर प्रदेश का मुकाबला ड्रॉ

दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला,

अर्जुन तेंदुलकर ने 15 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट झटका और 68 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए

जागरण संवाददाता, पटियाला : एचआर सग्गी ग्राउंड में 7वीं ध्रुव पांडव चैंपियनशिप के दौरान मुंबई और यूपी का मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। बारिश के कारण केवल एक इं¨नग ही हो पाई। आदित्य शर्मा के 103 रन से उत्तर प्रदेश ने 9 विकेट पर 209 रन बनाए और मुंबई ने 4 विकेट पर 134 रन बनाए। गेंदबाजी में उजेर खान ने17 ओवरों में 59 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर ने 15 ओवरों में 55 रन देकर केवल एक विकेट लिया और 68 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन शर्मा ने 14, पर्थ जैन ने 12, सुमीत अग्रवाल ने 13, क्रतिज्ञा ¨सह ने 26, यश रत्न ने 9, सुर्यकांत चौहान ने 1, रोहित दिवेदी ने 6 रन बनाए जबकि सत्य प्रकाश, शशांक मलहोत्रा और चंद्रेश तिवारी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसी तरह मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुवेद पारकर ने 51, वरूण लवांडे ने 8, प्रगनेश ने 2, हाशिर ने 43 और विरज यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उत्तर प्रदेश के कृतिज्ञा ¨सह ने 22 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट ली।

बड़ौदा से मुकाबले में पंजाब को 3 अंक मिले

पंजाब बनाम बड़ौदा मैच में पहली पारी में पंजाब ने पहली पारी में 248 रन की बढ़त बनाकर 3 अंक हासिल कर लिए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुखराज मान की 115, सलिल अरोड़ा की 94 और दीपिन चितकारा 89 रनों की पारी के बदौलत 384 रन बनाए थे। 384 रनों का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 136 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बारिश की वजह से दूसरी पारी न खेले जाने के चलते और पंजाब की बढ़त को देखते हुए पंजाब की 3 अंक दे दिए गए।

chat bot
आपका साथी