कौम को धर्म के दायरे से आगे जा कर देखने की जरूरत : गांधी

पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में पंजाब हेरिटेज संस्था की तरफ से, पंजाब दिवस को समर्पित सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार का विषय पंजाब की राजनीति की परंपरा और वर्तमान रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 07:32 PM (IST)
कौम को धर्म के दायरे से आगे जा कर देखने की जरूरत : गांधी
कौम को धर्म के दायरे से आगे जा कर देखने की जरूरत : गांधी

फोटो 41

जेएनएन, पटियाला

पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में पंजाब हेरिटेज संस्था की तरफ से, पंजाब दिवस को समर्पित सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार का विषय पंजाब की राजनीति की परंपरा और वर्तमान रखा गया था। सेमिनार के विषय की जान पहचान करवाते डॉ. सतनाम ¨सह संधू ने कहा कि पंजाब हेरिटेज संस्था का पहला कार्य यह है कि पंजाब को एक भौगोलिक क्षेत्र के विकास वृक्ष में से उपजे हुए बहु -सांस्कृतिक स्वरूप में ही समझा जा सकता है। इस मौके पर डॉ. धर्मवीर गांधी ने कहा कि विषय बहुत महत्वपूर्ण है परंतु बहुत विस्तृत भी है। इसलिए यह लम्बी और गंभीर चर्चा की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब बारे और पंजाब की राजनीति नए सिरे से विचार शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को चेतन स्तर पर ¨हदू, सिख और दलित में बांटकर वोटों का मोहरा बनाया जा रहा है। इस सेमिनार में डॉ. गुरप्रीत ¨सह बराड़ ने कहा कि पंजाब हेरिटेज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाबियत के मुद्दों को उठाएगी । डॉ. रण ¨सह धालीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों को एक बार फिर राजनीतिक चेतना के साथ जोड़ना चाहिए।

chat bot
आपका साथी