सनौर में डायरिया की स्थिति काबू, पानी के 5 सैंपल फेल

सनौर में डायरिया फैलने के बाद सेहत विभाग की ओर से लिए पानी के सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गई है । रिपोर्ट के मुताबिक पांचों पानी के सैंपल फेल हैं, जिसके कारण साफ हो गया है कि गंदे पानी के कारण सनौर की ग्रिड कॉलोनी में डायरिया फैला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:16 PM (IST)
सनौर में डायरिया की स्थिति काबू, पानी के 5 सैंपल फेल
सनौर में डायरिया की स्थिति काबू, पानी के 5 सैंपल फेल

जेएनएन, पटियाला

सनौर में डायरिया फैलने के बाद सेहत विभाग की ओर से लिए पानी के सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ गई है । रिपोर्ट के मुताबिक पांचों पानी के सैंपल फेल हैं, जिसके कारण साफ हो गया है कि गंदे पानी के कारण सनौर की ग्रिड कॉलोनी में डायरिया फैला है। अब कौंसिल की टीम ने सभी घरों में पानी के कनेक्शन काटते हुए उनको दुरुस्त कर दिया है। सेहत विभाग की तरफ से प्रभावित इलाकों में से अलग-अलग घरों बीच में से पानी के पांच सैंपल भरकर चंडीगढ़ में जांच के लिए भेजे गए थे, जो जांच रिपोर्ट में पीने अयोग्य पाए गए हैं। जिस संबंधित कार्यसाधक अ़फसर म्युंसिपल कौंसल सनौर को सूचित कर दिया गया है और पानी की सपलाई दुरस्त होने तक लोगों को पीने वाला सा़फ पानी टैंकरों के द्वारा ही उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है और म्युंसिपल कौंसल की तरफ से पाईपों की मुरम्मत के बाद दोबारा पानी की सप्लाई होने पर सेहत विभाग की तरफ से पानी के सैंपल फिर लिए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत ¨सह ने बताया कि सनौर में डायरिया की स्थिति अब काबू में है। वीरवार को लगाए गए दो कैंपों में 5 नये केस ही सामने आए हैं। सेहत विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत ¨सह ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से जागरुकता और चेकअप कैंप आने वाले दिनों भी जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी