अवनीत कौर ने 13 वर्ष 8 महीने स्कूल में बगैर छुट्टी की पढ़ाई

मिर्च मंडी में स्थित श्री गुरु अर्जुन देव जल सेवा सोसायटी के प्रबंधक व वरिष्ठ समाज सेवी दातार ¨सह भाटिया की दोहती अवनीत कौर ने पूरे देश में से लगातार 13 वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:24 PM (IST)
अवनीत कौर ने 13 वर्ष 8 महीने स्कूल में बगैर छुट्टी की पढ़ाई
अवनीत कौर ने 13 वर्ष 8 महीने स्कूल में बगैर छुट्टी की पढ़ाई

संस. राजपुरा (पटियाला)

मिर्च मंडी में स्थित श्री गुरु अर्जुन देव जल सेवा सोसायटी के प्रबंधक व वरिष्ठ समाज सेवी दातार ¨सह भाटिया की दोहती अवनीत कौर ने पूरे देश में से लगातार 13 वर्ष 8 महीने स्कूल में बगैर छुट्टी किए पढ़ाई करके इंडिया बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस कारण दातार ¨सह भाटिया के घर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस पर नानके परिवार की तरफ से उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। भाटिया ने कहा कि मेरी लड़की मनबीर कौर और मेरे दामाद नरिन्द्रपाल ¨सह के अच्छे संस्कारों व बेटी की पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान देने की उनकी मेहनत रंग लाई है, जिसके चलते अवनीत ने देश भर में अपना रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि अवनीत ने नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई के दौरान कोई भी छूटी नहीं ली और उसने एक मिसाल कायम कर समाज के प्रेरित करने का कार्य किया है। भाटिया ने कहा कि नॉन मेडिकल बारहवीं क्लास पास करने के बाद अवनीत कौर को उच्च शिक्षा के लिए श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई के लिए दाखिल करवाया गया है और वहां भी अपना रिकॉर्ड जारी रखने के लिए उसने संकल्प ले रखा है।

chat bot
आपका साथी