नर्सिग की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

गुरु नानक नगर 18 नंबर गली के नजदीक पुली पर सड़क पर फेंकी गंदगी ने एक नर्सिंग छात्रा की जान ले ली। इस गंदगी पर स्कूटी फिसलने से दोनों छात्राएं सड़क पर गिर गई थी और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:31 AM (IST)
नर्सिग की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत
नर्सिग की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : गुरु नानक नगर 18 नंबर गली के नजदीक पुली पर सड़क पर फेंकी गंदगी ने एक नर्सिंग छात्रा की जान ले ली। इस गंदगी पर स्कूटी फिसलने से दोनों छात्राएं सड़क पर गिर गई थी और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया। हादसे में 25 साल की परमजीत कौर निवासी गांव भूनी जिला अंबाला की मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा पल¨वदर कौर उम्र करीब 19 साल जख्मी हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हुआ था, जिसके बाद पल¨वदर कौर को रा¨जदरा अस्पताल में दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत सीरियस देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना अर्बन इस्टेट पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं बाद दोपहर मृतका के परिवार वाले पटियाला पहुंचे। जिनके बयान लेने के बाद परमजीत कौर का पोस्टमार्टम किया गया। मामले के जांच अधिकारी शमशेर ¨सह रंधावा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतका के पिता सुक्खा ¨सह के बयानों पर आरोपित ड्राइवर चन्नण ¨सह निवासी कांसियां खुर्द तरनतारन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दो महीने पहले ही दाखिला लिया था इंस्टीट्यूट में

अंबाला निवासी सुक्खा ¨सह ने बताया कि उसकी बेटी व सहेली ने दो महीने पहले ही सर¨हद रोड स्थित एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया था। यहां पर दस बजे से लेकर एक बजे तक क्लास लगाने के बाद दोनों ही रा¨जदरा अस्पताल के नजदीक एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करती थी। वह रोजाना अंबाला से पटियाला स्कूटी पर आती-जाती थी लेकिन अब वह दोनों ही पटियाला शहर में रूम लेकर किराए पर रहने के लिए शिफ्ट होने की प्ला¨नग कर रही थी। टक्कर से पलविंदर कौर की हालत गंभीर

मंगलवार को भी वह दोनों ही गांव से स्कूटी पर पटियाला में नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने आ रही थी। गुरु नानक नगर के नजदीक स्कूटी गंदगी के कारण फिसल गई तो ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण बेकाबू होकर इनसे टकरा गया। परमजीत कौर ट्रक के टायरों के नीचे कुचली गई जबकि टक्कर लगने की वजह से पल¨वदर कौर की हालत गंभीर हो गई। हादसा देख स्कूल की छात्रा हुई बेहोश

उधर सुबह के समय स्कूल जा रही एक दसवीं की छात्रा एक्सीडेंट के समय उस सड़क से गुजर रही थी। ट्रक द्वारा कुचले जाने पर सड़क पर खून फैल गया और कुचली हुई लाश देखकर दसवीं की उक्त स्टूडेंट बेहोश हो गई। आसपास के लोगों व राहगीरों ने हादसे की शिकार लड़कियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ बेहोश हुई उक्त छात्रा को संभाला। फेसबुक पर स्थानीय लोगों ने पब्लिक से की अपील

बड़ी नदी के किनारे बनी सड़क के एक तरफ नदी है तो दूसरी तरफ कालोनी बसी हुई है। इलाके में रहने वाले मनोज शर्मा नाम के व्यक्ति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों की गंदगी को नदी में फेंकने की कोशिश न करें क्योंकि ऐसा करते समय आधी गंदगी सड़क पर गिर जाती है। इस गंदगी के कारण ही स्कूटी सवार छात्राएं हादसे की शिकार हुई है। फेसबुक पर हादसे की फोटो अपलोड करते हुए मनोहर शर्मा ने लोगों से जागरूक होने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी