इस बार पटियाला की डीएमडब्ल्यू कालोनी में नहीं होगी छठ पूजा, सिर्फ तीन जगह ही होगी

डीजल लोकोमोटिव माडर्नाइजेशन वर्कशाप (डीएमडब्ल्यू) कालोनी में इस बार छठ पूजा नहीं होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 12:23 AM (IST)
इस बार पटियाला की डीएमडब्ल्यू कालोनी में नहीं होगी छठ पूजा, सिर्फ तीन जगह ही होगी
इस बार पटियाला की डीएमडब्ल्यू कालोनी में नहीं होगी छठ पूजा, सिर्फ तीन जगह ही होगी

जागरण संवाददाता, पटियाला : डीजल लोकोमोटिव माडर्नाइजेशन वर्कशाप (डीएमडब्ल्यू) कालोनी में इस बार छठ पूजा नहीं होगी। इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस के चलते डीएमडब्ल्यू प्रशासन इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी ओर छठ पूजा करने वाले लोग भी एक स्थान पर अधिक संख्या में एकत्रित होने से कतरा रहे हैं। इस बार 18 से 21 नवंबर तक छठ पूजा चलेगी। 18 नवंबर को नहाय खाया (लौकी-चावल) की रस्म होगी। इसके बाद 19 की शाम को (खरना) पूजा की जाएगी। फिर 20 नवंबर शाम को सूर्य अ‌र्घ्य दिया जाएगा। उसके बाद 21 नवंबर को सुबह सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा।

इससे पहले डीएमडब्ल्यू परिसर की झील में पिछले 35 सालों से छठ की पूजा होती आ रही है जिसे बिहार एवं उत्तर प्रदेश से डीएमडब्ल्यू में नौकरी करने के लिए आए कर्मियों ने अपने परिवार के साथ यहां पर आकर शुरू की थी। तब से लेकर अब तक निर्विघ्न छठ पूजा जारी रही है। इसी दौरान अमृतसर में दो साल पहले दशहरे के दिन रेल ट्रैक हुए हादसे में मारे गए लोगों के कारण छठ पूजा में डीएमब्ल्यू कालोनी के अलावा बाहरी लोगों को भीतर आकर छठ पूजा करने की मंजूरी नहीं देने पर मामूली विवाद हुआ था, लेकिन बाद में उसका हल खुद ही कर लिया था। उसी समय से ही डीएमडब्ल्यू सहित बाहरी इलाकों में छठ पूजा शुरू हो गई थी। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते डीएमडब्ल्यू कालोनी में छठ पूजा नहीं हो रही है। तीन स्थानों पर होगी छठ पूजा

पूजा करने वाले लोग शहर के अलग-अलग तीन स्थानों पर छठ पूजा का इंतजाम कर रहे हैं, जिसमें डीएमडब्ल्यू के पास विर्क कालोनी ए, फोकल प्वाइंट सहित पंजाबी यूनिवर्सिटी के पास गांव शेखुपुरा की गूगा माड़ी का स्थान है। डीएमडब्ल्यू की बिहार जनकल्याण समिति के प्रधान टीएन पांडे ने बताया कि इस बार डीएमडब्ल्यू में छठ पूजा नहीं होगी, क्योंकि डीएमडब्ल्यू प्रशासन एक साथ अधिक लोगों को इकट्ठा होने की मंजूरी नहीं दे रहा है। ऐसे में डीएमडब्ल्यू कालोनी में रहने वाले अधिकतर लोग अपने ही घरों में पूजा करेंगे। कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर

एकता नगर ए में होने वाली छठ पूजा एकता नगर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान एके सिह, छठ पूजा समिति के प्रधान शिवचरन राय इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर झील तैयार कर ली है। इसी तरह ही फोकल प्वाइंट में पवन मंडल की देखरेख में अस्थाई झील तैयार कर ली है जहां पर लोग आकर पूजा में हिस्सा लेंगे। तीसरी छठ पूजा पंजाबी यूनिवर्सिटी के साथ गांव शेखुपुरा की गूगा माड़ी में होगी जिसका इंतजाम वहां के सेवल दीपक कुमार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी