पुलिस जल्द पेश करेगी नाभा जेल ब्रेक मामले में चालान

नाभा जेल ब्रेक मामले में सुनवाई के दौरान अदालत में पुलिस ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी चालान पेश करेगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 05 May 2017 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 06 May 2017 04:27 AM (IST)
पुलिस जल्द पेश करेगी नाभा जेल ब्रेक मामले में चालान
पुलिस जल्द पेश करेगी नाभा जेल ब्रेक मामले में चालान

जेएनएन, पटियाला। नाभा जेल ब्रेक कांड में शुक्रवार को अदालत में हरमिंदर सिंह मिंटू सहित पलविंदर सिंह पैंदा के साथ अन्य आरोपियों को अतिरिक्त सेशन जज मोहम्मद गुलजार की अदालत में पेश किया। सुनवाई के बाद अदालत ने मामले में अगली पेशी 19 मई तय की है। मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील सुमेश जैन, एसएस सग्गू, बीएस भुल्लर पेश हुए।

अदालत में पुलिस ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी चालान पेश करेगी। पुलिस ने सुनवाई के दौरान आरोपी हरमिंदर सिंह मिंटू वासी गांव डल्ला जालंधर, पलविंदर सिंह पैंदा, बिक्कर सिंह वासी गांव मुदकी फिरोजपुर, जगतवीर सिंह वासी गांव रामपुरा बठिंडा, भीम सिंह, जगमीत सिंह, तेजिंदर शर्मा वासी नाभा, चरनप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, रणजीत सिंह वासी होशियारपुर, नरेश नारंग वासी हनुमानगढ़ राजस्थान व संजीव कालड़ा वासी लुधियाना, मोहम्मद असीम वासी उत्तर प्रदेश, गुरप्रीत सिंह मांगेवाल व कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दियोल वासी मोगा सहित कुछ अन्य आरोपी पेश हुए।

यह भी पढ़ें: युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया लड़की से दुष्कर्म, वीडियो भी बनाई

chat bot
आपका साथी