कृषि विधेयक के खिलाफ निकाली मोटरसाइकिल रैली

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ के पास किए गए खेती कानूनों के खिलाफ यूथ कांग्रेस के सीनियर नेता निखिल कुमार काका के नेतृत्व में पटियाला के सैकड़ों नौजवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM (IST)
कृषि विधेयक के खिलाफ निकाली मोटरसाइकिल रैली
कृषि विधेयक के खिलाफ निकाली मोटरसाइकिल रैली

जेएनएन, पटियाला : केंद्र की मोदी सरकार की तरफ के पास किए गए खेती कानूनों के खिलाफ यूथ कांग्रेस के सीनियर नेता निखिल कुमार काका के नेतृत्व में पटियाला के सैकड़ों नौजवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली। निखिल काका ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, एमपी परनीत कौर, जैइंदर कौर और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर ढिल्लों के दिशा-निर्देशों पर यह विशाल रैली निकाली गई।

जिला कांग्रेस समिति पटियाला शहरी के दफ्तर के सामने से पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, पटियाला शहरी के प्रधान केके मल्होत्रा और यूथ कांग्रेस शहरी प्रधान अनुज खोसला ने काले गुब्बारे छोड़ कर इस रैली को रवाना किया। इस मौके केके शर्मा और केके मल्होत्रा ने कहा कि जब केंद्र में मोदी सरकार आई है, देश को बर्बाद करने पर लगी हुई है। रैली के मुख्य आयोजक निखिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि सिर्फ देश का किसान ही इन कानूनों के खिलाफ है। देश का हर वर्ग खेती सुधारों के नाम पर के पास किए गए काले कानूनों के खिलाफ डट कर खड़ा हो गया है। मौके ब्लाक कांग्रेस प्रधान अतुल जोशी, कौंसलर हरविदर सिंह निप्पी, सोनू संगार, हैपी वर्मा, राजेश गुप्ता, हरीश मिगलानी, राजीव शर्मा, बलविदर ग्रेवाल, काला मंदिर, अनुज खोसला, अकक्षित मंगला, कुशल चोपड़ा, विनय भटनागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी