साइकिल चलाकर कालेज पहुंचे मेयर ने दिया स्वच्छता का संदेश

मेयर संजीव शर्मा बिट्टू स्वच्छता का संदेश लेकर शुक्रवार को सरकारी महिदरा कालेज पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:54 PM (IST)
साइकिल चलाकर कालेज पहुंचे मेयर ने दिया स्वच्छता का संदेश
साइकिल चलाकर कालेज पहुंचे मेयर ने दिया स्वच्छता का संदेश

जागरण संवाददाता, पटियाला : मेयर संजीव शर्मा बिट्टू स्वच्छता का संदेश लेकर शुक्रवार को सरकारी महिदरा कालेज पहुंचे। साइकिल से कालेज पहुंचे मेयर का कालेज स्टाफ ने स्वागत किया और मेयर के साथ वादा किया कि उनकी ओर से शुरू किए गए मेरा कूड़ा, मेरी जिम्मेदारी अभियान में सभी मिलकर भरपूर सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाएंगे। कालेज की पुरानी यादों को ताजा करते हुए मेयर ने कहा कि जिस कालेज में पढ़कर वह शहर के पहले नागरिक बनने में सफल हुए हैं। उस कालेज के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देना एक नया अनुभव था। मेयर ने कहा कि सनौर रोड पर जिस डंपिग मैदान पर अभी तक हम शहर के कचरे को फेंकते रहे थे, उसे बंद कर दिया गया है। शहर से रोजाना करीब 120 टन कचरा निकल रहा है और इसे यदि घर से ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर लिया जाए, तो इसकी संभाल को बेहद आसान बनाने के साथ-साथ सूखे कचरे से कई लोगों का रोजगार पैदा करते हुए गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि 120 टन कचरे में से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना संभव नहीं है, लेकिन यदि इस प्रक्रिया में सभी शहरवासी सहयोग करें तो इसकी संभाव करना बेहद आसान हो सकता है। मेयर ने कालेज स्टाफ और छात्रों को बताया कि नगर निगम अपने स्तर पर अति आधुनिक सैमी डस्टबिन को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित करने के साथ-साथ शहर 355 पिट, 7 मटीरियल रिकवरी सेंटर (एमआरएफ) को स्थापित कर चुका है। इसके अलावा शहर के विभिन्न छह स्थानों पर कंपेक्टर स्थापित किए जा चुके हैं। इस मौके सिमरप्रीत कौर, प्रो. शिवइंद्र सिंह के अलावा कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी