नर्सिंग चतुर्दशी पर सनातन समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील

नर्सिंग चतुर्दशी पर अखिल भारतीय सनातन समाज वेलफेयर फ्रंट और ब्राह्मण समाज वेलफेयर फ्रंट पंजाब ने यहां श्री परशुराम वाटिका सरहिदी गेट में यज्ञ का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 07:13 PM (IST)
नर्सिंग चतुर्दशी पर सनातन समाज 
के लोगों से एकजुट होने की अपील
नर्सिंग चतुर्दशी पर सनातन समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील

जासं. पटियाला : नर्सिंग चतुर्दशी पर अखिल भारतीय सनातन समाज वेलफेयर फ्रंट और ब्राह्मण समाज वेलफेयर फ्रंट पंजाब ने यहां श्री परशुराम वाटिका, सरहिदी गेट में यज्ञ का आयोजन किया। इस मौके पर आचार्य अश्विनी भास्कर शास्त्री ने कहा कि अखिल भारतीय सनातन समाज कल्याण मोर्चा का उद्देश्य केवल संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना है और मुख्य लक्ष्य हर सनातनी के मन में संस्कृति को बढ़ावा देना है। लंबे समय से हमारे समाज से सनातन संस्कृति के संस्कार गायब होते जा रहे हैं।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुष्पिदर बंसल, महासचिव रविदर गुप्ता ने कहा कि सनातन जागृति आंदोलन बनाकर समाज को एकजुट कर एक मिसाल कायम करना समय की मांग है। राज कुमार प्रधान ब्राह्मण सभा ने सनातन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आश्वासन दिया और सभी सभाओं से मिलकर काम करने की अपील की। डा. नवीन शास्त्री सुनाम ने सनातन समाज में आने वाली बुराइयों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सनातन समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। पूर्व सभापति हरिदरपाल शर्मा ने सनातन समाज के लोगों से सरकारों के अजीबोगरीब कदमों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

इस अवसर पर नितिन शर्मा, कार्तिक राजदूत अध्यक्ष राजपूत सभा, धर्मपाल रायपुर मंडला, यादविदर शर्मा ब्राह्मण समाज, चंदू अध्यक्ष महा ब्राह्मण सभा, अंजलि पांडे सचिव ब्राह्मण समाज, भूषण शर्मा, ज्ञानचंद, कमलजीत कौशल बरनाला, कुलदीप शर्मा संगरूर, सुरेश शर्मा लहरागागा, हरकेश शर्मा, चरण ककराला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी