सरकारी मिडल स्कूल कोटला स्मार्ट स्कूलों में शुमार

पटियाला सरकारी मिडल स्कूल कोटला को राजपुरा के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बीएस खोसा ने स्मार्ट एलईडी स्कूल को भेंट कर विद्यार्थियों स्मार्ट क्लासों में शिक्षा प्राप्त करने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:12 AM (IST)
सरकारी मिडल स्कूल कोटला स्मार्ट स्कूलों में शुमार
सरकारी मिडल स्कूल कोटला स्मार्ट स्कूलों में शुमार

संस, राजपुरा, (पटियाला) : सरकारी मिडल स्कूल कोटला को राजपुरा के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बीएस खोसा ने स्मार्ट एलईडी स्कूल को भेंट कर विद्यार्थियों स्मार्ट क्लासों में शिक्षा प्राप्त करने की बात कही। इस मौके स्कूल के मुख्य अध्यापक राजकुमार ने बताया की शिक्षा विभाग की तरफ से मिल रही प्रेरणा के चलते स्कूल को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. बीएस खोसा को बताया तो उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को प्रेरित करके स्कूल के लिए एलईडी का प्रबंध करवाया। इस अवसर पर राज कुमार ने बताया कि कोटला की तरह इलाके के सभी स्कूलों को जल्द ही स्मार्ट स्कूलों में तबदील करवाने के लिए उन्हें विशेष योगदान दिलवाया जाएगा। इस मौके पर गांव पंचायत कोटला के सरपंच रणधीर सिंह, कश्मीर सिंह, हरनेक सिंह, सतपाल सिंह, हरविदर सिंह, बलदीप सिंह नंबरदार, करनैल सिंह के अलावा स्कूल स्टाफ विद्यार्थी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी