मल्टीपर्पज स्कूल के चार अध्यापक सम्मानित

पटियाला श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व को समर्पित शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के प्रेक्षक बनाने पर मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार अध्यापक लेखकों का आज प्रिसिपल तोता सिंह चहल ने सम्मान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:43 PM (IST)
मल्टीपर्पज स्कूल के चार अध्यापक सम्मानित
मल्टीपर्पज स्कूल के चार अध्यापक सम्मानित

जेएनएन, पटियाला : श्री गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाश पर्व को समर्पित शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के प्रेक्षक बनाने पर मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार अध्यापक, लेखकों का आज प्रिसिपल तोता सिंह चहल ने सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार का नेतृत्व में राज्य के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में कार्यशील अध्यापक-लेखकों की रचनाओं पर आधारित जीने का हुनर शीर्षक अधीन छापे जाने वाली पांच पुस्तकों में राज्य भर के चुनिदे 200 अध्यापक-लेखकों की रचनाएं शामिल की गई हैं। जिनमें डॉ. पुष्पिदर कौर, डॉ. सुखदर्शन सिंह चहल और सुखविदर कौर शामिल हैं। स्कूल के सीनियर अध्यापक और लेखक डॉ. अमरजीत नथ उक्त पुस्तक लड़ी के संपादकीय मंडल में शामिल हैं। प्रिसिपल चहल ने उक्त मान देने के लिए सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार और पुस्तक क्रम के मुख्य संपादक डॉ. दविदर सिंह का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी