पांच मरला प्लॉटो की मांग को लेकर धरना

पातड़ां : गांव चुपकी में दलित परिवारों को पांच-पांच मरले के प्लॅाट न दिए जाने के रोष में लो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Oct 2017 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 29 Oct 2017 05:54 PM (IST)
पांच मरला प्लॉटो की मांग को लेकर धरना
पांच मरला प्लॉटो की मांग को लेकर धरना

पातड़ां : गांव चुपकी में दलित परिवारों को पांच-पांच मरले के प्लॅाट न दिए जाने के रोष में लोगों ने गांव की पंचायती जमीन में धरना लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान गांव वासियों ने सरकार और पंचायत विभाग पर भड़कते हुए मतदान के दौरान कांग्रेस की तरफ से किए वादे से मुकरने का आरोप लगाया है। गांव वासी धर्मा ¨सह, बलवान खान, विधवा करनैल कौर सहित गांव के अन्य जरूरतमंदों ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशानुसार पंचायती जमीन से प्लॉट काट कर देने थे, लेकिन गांव की पंचायत ने इस जमीन को ठेके पर दिया। कई बार मांग करने के बाद भी प्लॉट काट नहीं दिए गए। जिस कारण पंचायती जमीन में धरना लाने के लिए मजबूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार 23 दिसंबर 2016 को एक पत्र भेज कर एडीसी (विकास) द्वारा गांव चुपकी के 33 दलित परिवारों को पंचायती जमीन से प्लॉट काट कर देने के आदेश जारी किए थे, क्योंकि यह सभी ही परिवार छोटे-छोटे घरों में रह रहे हैं। इन घरों में ही अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए पशु भी रखे हुए हैं। पचास गज के एक घर से तीन परिवार गुजारा कर रहे हैं। इस संबंधित पंचायत सचिव बृजभान के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस जमीन का ठेका रद कर जल्द ही प्लॉट काटने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी