जालंधर चुनाव इजलास में डीटीएफ पटियाला के अध्यापक होंगे शामिल

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पटियाला की जिला कमेटी की मीटिग नेहरू पार्क में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:13 AM (IST)
जालंधर चुनाव इजलास में डीटीएफ पटियाला के अध्यापक होंगे शामिल
जालंधर चुनाव इजलास में डीटीएफ पटियाला के अध्यापक होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, पटियाला : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पटियाला की जिला कमेटी की मीटिग जिला प्रधान अतिदर घग्गा और सूबा कमेटी मेंबर विक्रमदेव सिंह की अगुआई में नेहरू पार्क में हुई। महासचिव अमनदीप सिंह देवीगढ़ ने बताया कि डीटीएफ पंजाब, पिछले लगभग तीन दशकों से केंद्रीय और सूबा सरकारों की शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण पक्षीय नीतियों, रोजगार के निजीकरण के खिलाफ और हकों की राखी के लिए आगे आकर अगुआई करती आ रही है। इन संघर्षों की बदौलत डीटीएफ ने पंजाब के अध्यापकों और ट्रेड यूनियन लहर में अच्छा मुकाम हासिल किया है। इसी के अंतर्गत तीन नवंबर को जालंधर में होने जा रहे चुनाव इजलास में डीटीएफ पटियाला द्वारा करीब 70 डेलिगेट्स भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आर्थिक, राजनीतिक संकटों के मौजूदा दौर की चुनौतियों के सामने संघर्षों में सैद्धांतिक लीडरशिप के उभार के लिए सूबा इजलास महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होंगे। इसलिए यह फैसला किया गया है कि समूह सूबा डेलिगेट्स तक इजलास का संदेश ले जाते साथियों की शमूलियत यकीनी बनाई जाएगी। इस मौके एसएसए रमसा यूनियन के सूबा प्रधान हरदीप टोडरपुर ने जिला नेताओं भरत कुमार, हरविदर रखड़ा, राजिदर समाना और गगन राणू ने अपनी जत्थेबंदी द्वारा सूबा इजलास में भ्रातरी सहयोग देने पर शमूलियत करने का भरोसा दिया। मीटिग में दविदर पातड़ां, परमवीर सिंह, जगपाल चहल, हरिदर पटियाला, जैकी बांसल, रामशरन नाभा, जगतार अतालां, मंदीप टोडरपुर, मैडम सोनिया, दविदर पटियाला, विक्रम राजपुरा, गुरवीर सिंह, रमजीत सिंह, अजमेर सिंह और गुरजंट सिंह देवीगढ़ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी