हरगोविद कॉलोनी में इम्यूनिटी बूस्टर दवा बांटी

बहादुरगढ़ (पटियाला) कस्बा बहादुरगढ़ की हरगोविद कॉलोनी में कोरोना के ज्यादा केस आने के बाद जगमाल राणा ने हलका सुनौर के इंचार्ज हरिदर पाल सिंह हैरी मान को कहकर कोरोना के लिए लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई मंगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 12:08 AM (IST)
हरगोविद कॉलोनी में इम्यूनिटी बूस्टर दवा बांटी
हरगोविद कॉलोनी में इम्यूनिटी बूस्टर दवा बांटी

जेएनएन, बहादुरगढ़ (पटियाला) : कस्बा बहादुरगढ़ की हरगोविद कॉलोनी में कोरोना के ज्यादा केस आने के बाद जगमाल राणा ने हलका सुनौर के इंचार्ज हरिदर पाल सिंह हैरी मान को कहकर कोरोना के लिए लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाई मंगवाई। जिसको हरगोविद कॉलोनी के करीब 100 घरों में बांटा गया। इस दौरान जगमाल राणा के साथ करमजीत सिंह, सरदारा सिंह, नवाब, भूपेंद्र सिंह फौजी, जनक राज, सुरजीत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी