राणा के हक में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे वकील

एडवोकेट हरविदर राणा के हक में दूसरे दिन भी जिला बार एसोसिएशन के मेंबरों ने मुकम्मल रूप से हड़ताल जारी रखी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 06:35 AM (IST)
राणा के हक में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे वकील
राणा के हक में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे वकील

जागरण संवाददाता.पटियाला

वीर हकीकत राय स्कूल के खिलाफ फर्जी लेटर भेजने के आरोप में नामजद हुए एडवोकेट हरविदर राणा के हक में दूसरे दिन भी जिला बार एसोसिएशन के मेंबरों ने मुकम्मल रूप से हड़ताल जारी रखी। बार एसोसिएशन पटियाला ने शुक्रवार को भी हड़ताल की थी, जिसे शनिवार को भी जारी रखा। इस दौरान किसी भी वकील ने कोई काम नहीं किया और अपने-अपने चैंबर में बैठे रहे। बार एसोसिएशन के सदस्यों की मांग है कि वीर हकीकत राय स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के मामले में पूर्व प्रधान और बार एसोसिएशन के सदस्य राणा पर दर्ज मामला रद्द किया जाए। एसोसिएशन के प्रधान जेपीएस घुमान ने कहा कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है, जिस वजह से दबाव में आकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं वकीलों का एक वफद शनिवार के आईजी एएस राय से मिला और उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी दी, हालांकि लिखित रूप से अभी मांगपत्र नहीं दिया है। प्रधान घुमान ने कहा कि रविवार को वकील भाईचारा की मीटिग रखी है, जिसमें सोमवार को किए जाने वाले संघर्ष संबंधी फैसला करेंगे।

ये है मामला

बता दें कि कुछ समय पहले जिला प्रशासन को एक लेटर मिला था, जिसमें एक लड़की ने खुद को 10 कक्षा की छात्रा बताते हुए कहा था किप्रधान उसको जिमखाना कल्ब बुलाता है और उसे अपनी सहेलियों को भी लाने को कहा जाता है। इस शिकायत को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। प्रधान विपिन शर्मा कि शिकायत पर पूर्व प्रधान हरविदर राणा उनके सहयोगी ब्रह्म प्रकाश, जिमखाना कल्ब के सदस्य पूर्व इंस्पेक्टर अजय शर्मा और गुरनामसिंह पर केस दर्ज किया है। इस मामले में ब्रहमा प्रकाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी