आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाए जाने की चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के कर्मियों व अधिकारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:23 PM (IST)
आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली
आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली

जेएनएन, पटियाला : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाए जाने की चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मिनी सचिवालय में विभिन्न विभागों के कर्मियों व अधिकारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ली। सहायक कमिश्नर ईश्मत विजय सिंह ने कहा कि, सभी भारतवासी, जिन्हें अहिसा व सहनशीलता की शानदार परंपराओं में अटूट विश्वास है, अपनी पूरी शक्ति से हिसा व आतंकवाद का डट कर विरोध करते हैं। वह प्रण करते हैं कि वह सारी मानवता में शांति और सामाजिक सद्भावना को प्रफुल्लित करेंगे और संपूर्ण मानवीय भाईचारे को एक समाज समझेंगे। वह ऐसी सभी तोड़ने वाली ताकतों के विरुद्ध लड़ेंगे, जिनसे इंसानी जानों और नैतिक मूल्यों को खतरा हो।

इस अवसर पर जिला पुलिस मुख्यालय के भी बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी