देशप्रेमियों तक पहुंचेगा बहनों का प्रेम

जागरण संवाददाता, पटियाला : जोश से ओत-प्रोत, देशभक्ति के जज्बे को दिल में सहेजे दुर्गम बर्फीली प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 12:10 AM (IST)
देशप्रेमियों तक पहुंचेगा बहनों का प्रेम
देशप्रेमियों तक पहुंचेगा बहनों का प्रेम

जागरण संवाददाता, पटियाला : जोश से ओत-प्रोत, देशभक्ति के जज्बे को दिल में सहेजे दुर्गम बर्फीली पहाड़ियों पर भारत मां की रक्षा के लिए खड़े फौजी भाइयों के लिए रक्षासूत्र भेजने का समय आ गया है। दैनिक जागरण के सहयोग से प्रतिवर्ष राखी पर्व पर शहर भर के स्कूलों से बहनों का प्यार व कृतज्ञता का संदेश इन वीर भाइयों को पहुंचाया जाता है। इस वर्ष की मुहिम और बहनों का भाइयों को प्यार पहुंचाने के लिए सभी स्कूलों से रक्षा सूत्र भेजने का आहवान किया है। प्रतिवर्ष बच्चे राखियां बनाकर दैनिक जागरण के माध्यम से इन वीरों तक पहुंचाते हैं, ताकि इनका हौसला बना रहे और देश का प्रेम इनके जज्बे को और बढ़ाए। दैनिक जागरण का रथ राखियां एकत्र करने के लिए 14 अगस्त को पटियाला पहुंचेगा। इस गतिविधि में स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक और शहर के आरडब्लयूए के सदस्य भी हिस्सा ले सकते हैं। भारत रक्षा पर्व को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिख रहा है। स्कूलों में राखियों को बनाने और उन्हें सजाने का काम शुरू हो गया है। डीएवी पब्लिक स्कूल ककराला में राखी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में दूसरी से पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्टूडेंट्स द्वारा तैयार राखियां पेड़ों पर बांधकर तरू रक्षण के लिए अपने भाव दर्शाए। इस मौके स्कूल प्राचार्य मनोज शर्मा और आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर कर्म ¨सह ने बच्चों और अधिक कलाकारी के क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह मिलेनियम स्कूल में भी राखी मे¨कग एक्टीविटी करवाई गई। जिसमें प्री केजी से 10 कक्षा तक के स्टूडेंट्स ने खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अदभुत कला का प्रदर्शन किया। इस मौके स्कूल ¨प्रसिपल विनीत राजपूत और एक्टीविटी को-आर्डिनेटर गगनदीप कौर ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी