आप ने किया पेरेंट्स पर दर्ज मामले का विरोध

पटियाला लीला भवन में स्कूली बच्चों के मां बाप ने प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने 40 के करीब व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 12:20 AM (IST)
आप ने किया पेरेंट्स पर दर्ज मामले का विरोध
आप ने किया पेरेंट्स पर दर्ज मामले का विरोध

जागरण संवाददाता, पटियाला : लीला भवन में स्कूली बच्चों के मां बाप ने प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने 40 के करीब व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मां बाप विरुद्ध दर्ज किए मामले के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने अपना पक्ष रखते मां बाप के हक में डटने का फैसला किया है। आप के शहरी नेता कुंदन गोगिया ने कहा कि यदि पंजाब पुलिस ने यह पर्चा रद नहीं किया तो संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके सरकार ने स्कूली बच्चों के विरुद्ध अपना रूप स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां से साबित हो गया है कि पंजाब सरकार बच्चों की फीस माफ करने से मुकर रही है, क्योंकि अब जो माता पिता अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं, सरकार पुलिस पर केस का दबाव डाल कर उनकी हक सच की आवाज को दबा रही है। इस अवसर पर सुशील मिड्ढा, राजवीर सिंह चहल, सिमरनप्रीत सिंह, नवतेज सिंह, वरिदर सिंह, सागर धालीवाल, करमजीत सिंह तलवार, अमित डाबी, अमित बिक्की शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी