मुख्य शिक्षा की बदल रही स्थिति पर करवाया वेबिनार

फतेहगढ़ साहिब माता गुजरी कॉलेज द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के तहत मानवीय स्त्रोत विकास मंत्रालय और गुरु अंगद देव टीचिग लर्निग सेंटर के सहयोग से राष्ट्रीय वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:06 AM (IST)
मुख्य शिक्षा की बदल रही स्थिति पर करवाया वेबिनार
मुख्य शिक्षा की बदल रही स्थिति पर करवाया वेबिनार

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कॉलेज द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के तहत मानवीय स्त्रोत विकास मंत्रालय और गुरु अंगद देव टीचिग लर्निग सेंटर के सहयोग से राष्ट्रीय वेबिनार करवाया। जिसमें विषय भारत में मुख्य शिक्षा की बदल रही गति था। वेबिनार में वाइस चांसलर पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादरगढ़ हरियाणा से प्रो. एके बख्शी शामिल हुए। इसके अलावा डॉ. विमल और प्रिसिपल श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी डॉ. जसविदर सिंह भी शामिल हुए। प्रो. एके बख्शी ने कहा कि ई-लर्निग समय की जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण पूरा संसार एक ग्लोबल गांव बन गया है और सबके पास ज्ञान हासिल करने के बहुत मौके हैं। कॉलेज प्रिसिपल डॉ. कश्मीर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालातों के कारण ऑनलाइन शिक्षा समय की जरूरत बन गई है। टेक्नोलॉजी ने अध्यापन के क्षेत्र को ओर भी विशाल कर दिया है और नई संभावनाएं इसमें पैदा की हैं।

chat bot
आपका साथी