15 अगस्त से पहले 2364 ईटीटी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग

गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब चौक में स्क्रूटनी करवा चुके 2364 अध्यापक यूनियन द्वारा मांगों को लेकर पक्का धरना 26वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:28 PM (IST)
15 अगस्त से पहले 2364 ईटीटी 
भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग
15 अगस्त से पहले 2364 ईटीटी भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग

जागरण संवाददाता, पटियाला : गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब चौक में स्क्रूटनी करवा चुके 2364 अध्यापक यूनियन द्वारा मांगों को लेकर पक्का धरना 26वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार से ईटीटी 2364 भर्ती को 15 अगस्त तक मुकम्मल करने की मांग की है। इस संबंधी जत्थेबंदी के नेता जगजीत सिंह ने बताया कि सरकार के साथ समय-समय पर मीटिगें हुई परंतु कोई हल नहीं निकला। जिस कारण यह अध्यापक पिछले 24 दिनों से पक्का धरना लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर यूनियन स्टेट समिति सदस्य जगजीत सिंह मोगा, गुरप्रीत रैया, राम सिंह, कुलदीप चहल, जर्मन हुंदल, समेत बूटा सिंह मानसा, गगन खुडाल, मलूक सिंह मानसा, गुरजंट पटियाला समेत संदीप कौर पटियाला, गुरजीत सिंह, लखवीर गिल, कर्मजीत कौर, चरनजीत कौर समाना, मनदीप कौर, सुखचैन सिंह, गुरदीप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी