भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों पर आधारित टेलीफिल्म 'अमरप्रीत' जारी

जेएनएन, नाभा (पटियाला) भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों पर आधारित सच्चे प्रेम व संगीत कला को सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:26 PM (IST)
भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों पर आधारित टेलीफिल्म 'अमरप्रीत' जारी
भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों पर आधारित टेलीफिल्म 'अमरप्रीत' जारी

जेएनएन, नाभा (पटियाला)

भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों पर आधारित सच्चे प्रेम व संगीत कला को समर्पित पंजाबी टेलीफिल्म 'अमरप्रीत' प्रसिद्ध पंजाबी विद्वान भाई काहन ¨सह के पड़पौत्र मेजर आदर्शपाल ¨सह ने ब्रिजेश भवन में जारी की।

सिमरत म्यूजिक के बैनर तले कुलजीत ¨सह कनाडा द्वारा तैयार की गई इस फिल्म के निर्देशक र¨वदर रवि समाना, निर्माता डॉ. जगमेल भाठुआ व संगीतकार डॉ. र¨वदर कौर रवि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला हैं।

इसमें रिष्ठ कलाकार रा¨जदर जसपाल, इकबाल गज्जन, रमा कोमल, बाल, हर¨वदर, पवनदीप जौहल, रागनी शर्मा, मक्खन मंडोर, बेबी हरनूर, हरजीत जसल समेत कई कलाकार हैं। कोरियोग्राफर लाज पातड़ां और कैमरामैन विक्की भवानीगढ़ व रमेश कुमार है।

इस मौके पर मेजर आदर्शपाल ¨सह ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के दोस्ताना संबंधों और शांति व भाईचारा का संदेश देने वाली ऐसी कलातत्क विषय पर बनने वाली फिल्मों की आज बहुत जरूरत है।

इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार रा¨जदर जसपाल, डॉ. र¨वदर कौर रवि, शिरोमणि कवि दर्शन बुटर व डॉ. जगमेल भाठुआ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी