डी-वर्मिग दिवस पर दी एल्बेंडाजोल की पहली खुराक

फोटो 35 जागरण संवाददाता, पटियाला सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरानी पुलिस लाइन में सहायक

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:03 AM (IST)
डी-वर्मिग दिवस पर दी एल्बेंडाजोल की पहली खुराक

फोटो 35

जागरण संवाददाता, पटियाला

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरानी पुलिस लाइन में सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर हरीश मल्होत्रा के नेतृत्व में डी-वर्मिग दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ विद्यार्थियों के पेट में कीड़ों की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की गोली की पहली खुराक देकर की गई। स्टेट स्कूल हेल्थ टीम में डॉ. प्राची और राजविंदर कौर ने डी-वर्मिग मुहिम की जांच की।

डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि अच्छी शिक्षा की प्राप्ति के लिए अच्छी सेहत का होना बहुत जरूरी है, ताकि जो बच्चे पढ़-लिखकर बढि़या और जिम्मेवार नागरिक बन सकें। वीरवार को राज्य भर के सरकारी, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के 1 से 19 साल तक के जिले के करीब ढाई लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली की पहली खुराक खिलाई गई। इसके अलावा आंगनवाड़ी में दर्ज, स्कूल छोड़ चुकी किशोर और किशोरियों को भी यह गोलियां खिलाई जाएंगी। मौके पर जिला समूह शिक्षा और सूचना अफसर कृष्ण कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके बाद गुरु नानक फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में भी डी-वर्मिग संबंधी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला को-आर्डिनेटर मिड-डे मील डॉ. गुरप्रताप सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस केएस सेखों, जिला शिक्षा विभाग से राजिंदर कुमार, वाइस प्रिंसिपल रेनू, राजिंदर कौर, कुलवीर कौर, अमरजीत सिंह हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी