मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर वीरवार को मा

By Edited By: Publish:Thu, 28 May 2015 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 11:34 PM (IST)
मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पटियाला

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर वीरवार को माल रोड पर स्थित प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के नेता एसके गौतम ने बताया कि अन्य बैंकों की तुलना में एसबीओ के कर्मचारियों को 40 लाख रुपये के हाउस लोन के स्थान पर महज 12 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, इसके अतिरक्त 55 साल तक की आयु सीमा वाले कर्मचारियों की मौत पर सभी सुविधाएं दिए जाने का प्रावधान है, जबकि एसबीपी ने यह सीमा 30 साल तक के कर्मचारियों से हटा दी है इसके अतिरिक्त बैंक कई प्रकार के की कर्मचारी विरोधी योजनाओं को लागू करने पर उतारू है, जिसके विरोध में वीरवार को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। बैंक कर्मचारी नेता एसके गौतम के अनुसार 4 जून को बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर वह विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं। यदि उनकी मांगे इसके बाद भी स्वीकार नहीं की गई तो वह 24 जून को भी विशाल धरना देकर बैंकों का कामकाज पूरी तरह से बंद रखेंगे।

chat bot
आपका साथी