आज बारिश होने की संभावना

मंगलवार देर शाम आसमान में बादल छाने और कुछ देर रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को तीन घंटे धूप तो खिली लेकिन फिर आसमान में बादल छा गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:39 PM (IST)
आज बारिश होने की संभावना
आज बारिश होने की संभावना

संवाद सहयोगी, पठानकोट

मंगलवार देर शाम आसमान में बादल छाने और कुछ देर रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को तीन घंटे धूप तो खिली लेकिन फिर आसमान में बादल छा गए। धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की। मौसम का यह बदला मिजाज लोगों की समझ से बाहर है। मंगलवार को दिनभर धूप खिलने के बाद शाम को आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और रिमझिम बारिश के बाद बीती पूरी रात्रि बादल छाये रहे, लेकिन बुधवार को समय से धूप खिली। अन्य दिनों की भांति धूप में तेजी नहीं थी। धूप के बाद अचानक दोपहर 1:30 बजे आसमान में बादल और काली घटा छा गई। इसके बाद कुछ देर के लिए सर्द हवाएं चली और रिमझिम बारिश भी हुई जिससे लोगों को ठंडक का एहसास हुआ। बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार व शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होगी। अगले दो दिन होने वाली बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जहां बारिश होगी वहीं आने वाले शनिवार व रविवार को धुंध पड़ने की भी संभावना है।

chat bot
आपका साथी