24 घंटे बाद भी नहीं हुई चोरों की पहचान

सुजानपुर के गांव मैरा में एडवोकेट के घर बुजुर्ग दंपति से मारपीट करके की गई लाखों की लूट में चौबीस घंटे बाद भी सुजानपुर थाना पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:03 PM (IST)
24 घंटे बाद भी नहीं हुई चोरों की पहचान
24 घंटे बाद भी नहीं हुई चोरों की पहचान

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

सुजानपुर के गांव मैरा में एडवोकेट के घर बुजुर्ग दंपति से मारपीट करके की गई लाखों की लूट में चौबीस घंटे बाद भी सुजानपुर थाना पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। न तो पुलिस किसी लुटेरे को पहचान सकी है और न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है। क्षेत्र में दहशत फैला देने वाली इस लूट की घटना को पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले में अलग-अलग टीमें गठित करके गहनता से जांच की जा रही है और मामले में कई लोगों से पूछताछ भी कई गई है।

काबिलेगौर हो कि बीती शनिवार रात गांव मैरा के एडवोकेट संदीप ¨सह के घर पर आधा दर्जन लुटेरों ने धावा बोलते हुए एडवोकेट के बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट की और फिर लूट को अंजाम दिया था। बेखौफ लुटेरे घर से 35 तोले सोना, 55 हजार नकद और मोबाईल चुरा ले गए थे। घटना के दौरान एडवोकेट संदीप ¨सह अपनी पत्नी के साथ गुरदासपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर बुजुर्ग दंपति अकेले थे जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया। इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत है तो वहीं विभिन्न वर्गों में रोष भी पाया जा रहा है। एडवोकेट संदीप ¨सह ने बार एसोसिएशन के शिष्टमंडल के साथ एसएसपी पठानकोट से मिलकर भी मामले को जल्द ट्रेस करके आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी आसवंत ¨सह ने कहा कि टीमें गठित करके लोगों से पूछताछ की जा रही है।

क्षेत्र की कई चोरियां अब तक ट्रेस नहीं

क्षेत्र में चोरियां का सिलसिला काफी समय पहले से चल रहा है। पुल नंबर चार पर तीन दुकानों पर हुई चोरी की घटना, गुगरां मोड़ पर दुकान में चोरी, कश्मीरी मोहल्ला में दो चोरियां, शहीद भगत ¨सह नगर में दिन-दिहाड़े तीन कोठियों में हुई चोरी, पुल नंबर पांच पर दुकान में चोरी समेत कई घटनाओं को थाना सुजानपुर की पुलिस ट्रेस करने में नाकाम हुई है। इस संबंधी डीएसपी धार कुलदीप ¨सह से बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया जवाब दोहराते हुए कहा कि जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी