श्री गुरु नाभा दास संत सम्मेलन आठ को

गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की मीटिग कमेटी अध्यक्ष धर्म पाल व मुख्य सेवादार विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 02:48 AM (IST)
श्री गुरु नाभा दास संत सम्मेलन आठ को
श्री गुरु नाभा दास संत सम्मेलन आठ को

जागरण संवाददाता, पठानकोट : गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की मीटिग कमेटी अध्यक्ष धर्म पाल व मुख्य सेवादार विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें समिति चीफ आर्गनाइजर पुरुषोत्तम भजूरा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। पुरुषोत्तम भजूरा ने बताया कि गांव मलपुर कीड़ी में संत सम्मेलन करवाने के लिए डीसी कार्यालय से मंजूरी मिल गई है। सभी संगत को मास्क पहनकर आना होगा। संत सम्मेलन सुबह हवन और झंडा पूजन के साथ शुरू होगा। उसके बाद भजन कीर्तन, श्री भक्तमाल पाठ और गलता धाम, रेवासा धाम, अयोध्या धाम, जगन्नाथ धाम के महंतों के प्रवचन से संगत को कृतार्थ किया जाएगा। इसके साथ संत महात्माओं द्वारा गुरु नाभा दास जी के जीवन वृतांत पर भी रोशनी डाली जाएगी। संत सम्मेलन में सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के प्रमुख शामिल होंगे। इस अवसर पर महंत सांवरिया दास, श्यामलाल, अमर, जोगिदर पाल, मास्टर सुदर्शन, टेक राम, हेमराज, कंसो देवी, सृष्टा देवी, शीला इत्यादी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी