श्री रामलीला क्लब ने बिजली बोर्ड व पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

सरकार को चाहिए कि जब तक रामलीला का मंचन है रात को बिजली कट न लगाए जाएं। यदि विभाग ने बिजली कट को नहीं रोका तो वह रोष प्रदर्शन तेज करने को विवश होंगे जिसके तहत हाईवे जाम करके पंजाब सरकार के पुतले भी जलाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:00 PM (IST)
श्री रामलीला क्लब ने बिजली बोर्ड व पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
श्री रामलीला क्लब ने बिजली बोर्ड व पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : श्री रामलीला क्लब ने बिजली अघोषित कटों को लेकर बिजली विभाग तथा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन प्रधान तरसेम बजाज की अध्यक्षता में किया। इस मौके पर इंजीनियर अजय महाजन, इंजीनियर विनय कुमार, अशोक मेहरा तथा शेखर शर्मा ने कहा कि रात को बिजली के कट लगाए जा रहे हैं, जिससे श्री रामलीला मंचन में भारी रूकावट आती है। सरकार को चाहिए कि जब तक रामलीला का मंचन है रात को बिजली कट न लगाए जाएं। यदि विभाग ने बिजली कट को नहीं रोका तो वह रोष प्रदर्शन तेज करने को विवश होंगे, जिसके तहत हाईवे जाम करके पंजाब सरकार के पुतले भी जलाए जाएंगे। इस मौके पर आरएस जसरोटिया, सोनू महाजन, रविद्र बब्बू, हर्ष शर्मा, सोनू शर्मा, संदीप कौशल, अजय अंश महाजन, विपिन महाजन, बब्बू अबरोल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी