Pathankot News: लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, त्योहार मनाने घर जाने वालों के टूट रहे हौसले

जम्मूतवी-कटड़ा से पठानकोट के रास्ते जाने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे बंद चल रही सभी ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सीट के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

By Vinod kumarEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2022 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2022 05:08 PM (IST)
Pathankot News: लंबी दूरी की ट्रेनें फुल, त्योहार मनाने घर जाने वालों के टूट रहे हौसले
पठानकोट रेलवे स्टेशन से इस बार लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं।

जागरण संवाददाता, पठानकोट। यात्रीगण कृप्या ध्यान दें.., पठानकोट से कोलकाता, मुंबई, इंदौर व हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। इसलिए, दीवाली पर उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों में सीट को लेकर मारामारी की स्थिति पैदा हो गई है। यह किसी स्टेशन की अनाउंसमेंट नहीं बल्कि ट्रेनों में सीटों को लेकर पैदा हुई स्थिति बया कर रही है।

जम्मूतवी-कटड़ा से पठानकोट के रास्ते जाने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें आगामी एक माह तक फुल हो चुकी हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है तो कई तत्काल पर निर्भर हैं। स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे बंद चल रही सभी ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सीट के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

गाड़ियों में वेटिंग की स्थिति

उधमपुर-दिल्ली जम्मू मेल स्लीपर 25 अक्टूबर तक वेटिंग है। इसके अतिरिक्त जम्मूतवी-पूणे झेलम एक्सप्रेस 21 अक्टूबर तक स्लीपर व एसी वेटिंग, जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट 20 अक्टूबर तक एसी व स्लीपर, जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक स्लीपर, जम्मूतवी-दिल्ली राजधानी 20 अक्टूबर एसी, उधमपुर-दिल्ली, उत्तर संपर्क क्रांति 25 अक्टूबर एसी व स्लीपर, जम्मूतवी-कोलकाता, सियालदाह एक्सप्रेस 20 अक्टूबर एसी, जम्मूतवी-कोलकाता हिमगिरी सुपरफास्ट 27 अक्टूबर एसी व स्लीपर, जम्मूतवी-वाराणसी, बेगमपुरा 20 अक्टूबर एसी व स्लीपर, अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 22 अक्टूबर तक एसी व स्लीपर तथा अमृतसर-नांदेड सुपरफास्ट में 19 अक्टूबर तक स्लीपर व थर्ड एसी की सीटें फुल हैं।

विशेष ट्रेनें चलाकर भी नहीं मिल रही राहत

नवरात्र व दीवाली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा जम्मूतवी-कटड़ा के लिए चार जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं। लेकिन, ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। इस कारण जहां देश के विभिन्न राज्यों में जाने वालों के लिए दिक्कतें पैदा हो गई हैं, वहीं पठानकोट से दिल्ली जाने वालों के लिए भी परेशानियां पैदा हो गई हैं। कारण, दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें कटड़ा, जम्मूतवी व कठुआ रेलवे स्टेशनों से पैक हो रही हैं। पठानकोट से सीट न मिलने के कारण ज्यादातर लोग इन स्टेशनों से अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं।

त्योहारी सीजन में यह ट्रेनें दौड़ेंगी ट्रैक पर

01672-01671 आनंद विहार-कटरा-आनंद विहार (17 अक्तूबर से 10 नवंबर व 18 अक्तूबर से 11 नवंबर) 08-08 फेरे

01654-01653 कटरा-वाराणसी-कटरा (02 अक्तूबर से 13 नवंबर व 04 अक्तूबर से 15 नवंबर) 07-07 फेरे

04646-04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी (29 सितंबर से 10 नवंबर व 30 सितंबर से 11 नवंबर) 07-07 फेरे

01633-01634 नई दिल्ली-कटरा-नई दिल्ली (30 सितंबर से 11 नवंबर व 01 अक्तूबर से 12 नवंबर) 19-19 फेरे

तत्काल में भी नहीं मिल रही सीट

अमृतसर से सहरसा के लिए सीट बुक करवाने आए दीपक कुमार झा, वाराणसी जाने वाले प्रभु दत्त त्रिपाठी व नितेश ने बताया कि दीवाली पर परिवार सहित घर जाने के लिए कार्यक्रम बनाया था। लेकिन, एक सप्ताह पहले जब सीट बुक करवाने आए तो पता चला कि लोगों ने 20 अक्टूबर तक सीट बुक करवा रखी है। धर्मेन्द्र चौधरी व प्रभु दत्त ने बताया कि तत्काल सीट के लिए वह पिछले दो दिनों से लाइन में लग रहे थे परंतु आज जाकर सीट मिली है।

chat bot
आपका साथी