शिवसेना हिद ने किया एंटी खालिस्तान फ्रंट का गठन

शिवसेना हिद के पंजाब उप प्रधान मंगा की अध्यक्षता में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:31 AM (IST)
शिवसेना हिद ने किया एंटी खालिस्तान फ्रंट का गठन
शिवसेना हिद ने किया एंटी खालिस्तान फ्रंट का गठन

संवाद सहयोगी, मामून : शिवसेना हिद के पंजाब उप प्रधान मंगा की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि शिव सेना हिद ने एक विग एंटी खालिस्तान फ्रंट बनाया है। इसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी निशांत शर्मा को सौंपी गई है। सीनियर एडवोकेट अमित घई चेयरमैन, भारती आगरा प्रभारी, राष्ट्रीय और मुख्य प्रवक्ता रवी शर्मा, राष्ट्रीय यूथ प्रधान इशांत शर्मा महासचिव राहुल दुआ, अरविद गौतम और परविदर भट्टी को सह प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। शिव सेना हिद की बदौलत पंजाब की धरती से रेफरेंडम 2020 मुहिम बुरी तरफ से फेल हुई है। रेफरेंडम 2020 रूपी नाग का सिर कुचल डाला है। देश की एकता व अखंडता के लिए हमें देश विरोधियों से दो-दो हाथ करने की नौबत भी आई तो हम पीछे नहीं हटेंगे। एंटी खालिस्तान फ्रंट खालिस्तान मुहिम को पंजाब की धरती पर पैर पसारने से रोकेगा, जो भी खालिस्तान समर्थक देश विरोधी कार्यों में संलिप्त होंगे उन पर पुलिस कार्रवाई करवाएगा। उन्होंने कहा कि एंटी खालिस्तान फ्रंट एक वकीलों का भी पैनल तैयार करेगा, ताकि जो भी खालिस्तान मुहिम या पन्नू व हवारा जैसे आंतकियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं ऐसे देश विरोधियों पर कानूनी कार्रवाई करवाई जा सके। इस मौके पर मंगा, जतिन, प्रेम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी