सुजानपुर से चंडीगढ़ के लिए बस शुरू, सुबह 5.20 बजे चलेगी

सुजानपुर पुल नंबर पांच नेशनल हाईवे सुजानपुर में बस के ठहराव की समस्या दूर करने के लिए लिए बस स्टॉप सुजानपुर में कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनय महाजन की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:28 PM (IST)
सुजानपुर से चंडीगढ़ के लिए बस शुरू, सुबह 5.20 बजे चलेगी
सुजानपुर से चंडीगढ़ के लिए बस शुरू, सुबह 5.20 बजे चलेगी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

सुजानपुर पुल नंबर पांच नेशनल हाईवे सुजानपुर में बस के ठहराव की समस्या दूर करने के लिए लिए बस स्टॉप सुजानपुर में कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विनय महाजन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विशेष रूप से विधायक जोगिदर पाल, डीसी रामवीर, पंजाब रोडवेज के जीएम इंद्रजीत चावला शामिल हुए। इस दौरान सुजानपुर से चंडीगढ़ के लिए पंजाब रोडवेज बस सेवा शुरू की गई। विधायक जोगिदर पाल, डीसी रामवीर तथा पंजाब कांग्रेस महासचिव विनय महाजन ने रिबन काटकर एवं हरी झंडी देकर बस सेवा शुरू की।

विधायक ने कहा कि सुजानपुर से हर रोज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर बस चलेगी जो पठानकोट, होशियारपुर से होते हुए 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं चंडीगढ़ से दोपहर 12.41 से चलते हुए शाम साढ़े छह सुजानपुर पहुंचेगी। सुजानपुर से चंडीगढ़ का कराया 315 रुपए होगा। जीएम पंजाब रोडवेज इंद्रजीत सिंह चावला ने कहा सुजानपुर में हर बस रोकने के लिए मैनेजिग डायरेक्टर स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन जम्मू, स्टेट ट्रांसपोर्ट हरियाणा, मैनेजिग डायरेक्टर पेप्सू, रोड ट्रांसपोर्ट कंपनी पटियाला, मांझी इंस्ट्रक्टर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कंपनी शिमला को पत्र भेजा गया है। वहीं ड्राइवर-कंडक्टरों को सुजानपुर में स्टॉपेज के लिए सूचित कर दिया गया है। स्टॉपेज यकीनी बनाने के लिए बस स्टॉप पर इंस्पेक्टर तैनात रहेगा। महासचिव विनय महाजन ने सुविधा के लिए सांसद सुनील जाखड़ तथा ट्रांसपोर्ट मंत्री अरुणा चौधरी का धन्यवाद किया। इस मौके पर जीओजी जिला इंचार्ज ब्रिगेडियर प्रहलाद सिंह, नगर कौंसिल प्रधान रूप लाल, ईओ विजय सागर मेहता, सुरेश महाजन राजू, यूथ कांग्रेसी नेता तोषित महाजन, लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन इंजीनियर अजय महाजन, मंडी बोर्ड के एक्सईएन हरसिमरन सिंह, रतन शर्मा, सुनील सोनी, परशोत्तम महाजन, सतपाल, डिपल शर्मा, विनोद महाजन, समिति मेंबर खजान चंद, धर्मपाल शर्मा, सरपंच संजीव जोशी, अमरनाथ, तिलक सिंह, गुलशन महाजन, तरसेम बजाज, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी