अब बुलेट से पटाखे मारने पर धारा 188 के तहत होगा पर्चा

शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक को सुधारने के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के भारी चालान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:36 PM (IST)
अब बुलेट से पटाखे मारने पर धारा 188 के तहत होगा पर्चा
अब बुलेट से पटाखे मारने पर धारा 188 के तहत होगा पर्चा

संवाद सहयोगी, पठानकोट

शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक को सुधारने के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के भारी चालान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला ट्रैफिक पुलिस के नव नियुक्त इंचार्ज इंस्पेक्टर शाम लाल ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक का मुख्य कारण शहर की सड़कों पर वाहनों की संख्या का अधिक होना है। वहीं देखने में आया है कि लोग सड़कों के किनारे कहीं भी अपने वाहन पार्क कर देते हैं जिसके कारण अन्य वाहन चालकों को गुजरने में भारी परेशानी पेश आती है। इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस की तरफ से गलत दिशा में वाहन पार्क करने वालों के रांग पार्किंग के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर की सड़कों पर बुलेट मोटर साईकिल के साइलेंसर से पटाखे मारने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए उन्होंने दो टीम बनाई है जो इनकी जांच कर चालान कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते पांच दिनों में 30 बुलेट मोटर साईकिल के पटाखे मारने पर चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर शरारती युवाओं ने बुलेट के साइलेंसरों से पटाखे मारने बंद नहीं किए तो इन पर धारा 188 के तहत पर्चा भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूल सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी मापदंड पूरे कर लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस कोई समझौता नहीं करेगी।

chat bot
आपका साथी