डिफाल्टरों को पावरकॉम का झटका, 95 लाख वसूले

जागरण संवाददाता पठानकोट बकाया धारकों को पावरकॉम अब किसी भी कीमत पर रियात देने के मूड में नहीं है। बकाया धारकों को पावरकॉम अब किसी भी कीमत पर रियात देने के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:11 AM (IST)
डिफाल्टरों को पावरकॉम का झटका, 95 लाख वसूले
डिफाल्टरों को पावरकॉम का झटका, 95 लाख वसूले

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बकाया धारकों को पावरकॉम अब किसी भी कीमत पर रियात देने के मूड में नहीं है। बकाया धारकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सितंबर में पावरकॉम साउथ सब डिवीजन ने 135 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, वहीं बकाया धारकों से 95 लाख रुपये की रिकवरी भी की है। इतना ही नहीं मीटर की बजाये मेन लाइन से कंडी लगाकर बिजली चोरी करने तथा कम लोड दिखाकर अधिक खपत करने वाले कुल 43 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 2.90 लाख की वसूली की है। साउथ सब डिवीजन ने शहर के चार मरला, ढांगू रोड, दौलतपुर, बजरी कंपनी, माडल टाउन, ब्राह्मा शैल व ढाकी रोड़ एरिया में कार्रवाई की। बिजली चोरी करने वालों पर भी कार्रवाई-

साउथ सब डिवीजन द्वारा बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए गठित टीम ने चार लोगों पर कार्रवाई की है। शहर के मॉडल टाउन एरिया में टीम ने तीन लोगों को सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा। पकड़े गए उपभोक्ता रिहायशी हैं जिनसे विभाग ने 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। ओवरलोड के भी 40 उपभोक्ताओं को जुर्माना

कम लोड दिखाकर अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर की गई कार्रवाई के तहत विभागीय टीम ने सब डिवीजन के अधीन आते विभिन्न एरिया में 40 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा प्रत्येक बिल में किलोवाट के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता है। विभाग ने 40 उपभोक्ताओं को 2.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला। 8.50 पर अभी भी 1.95 करोड़ का बकाया

साउथ सब डिवीजन द्वारा चलाई मुहिम के तहत 135 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के बाद भले ही 95 लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली है। लेकिन बावजूद इसके सब डिवीजन का अभी 850 उपभोक्ताओं पर 2.10 करोड़ का बकाया है। जिसमें 650 रेजिडेंशल व 200 कर्मशियल उपभोक्ता हैं। रेजिडेंशल पर 1.10 करोड़ और कर्मशियल उपभोक्ताओं पर 95 लाख से अधिक का बकाया है। 135 कनेक्शन काटने के बाद बाकियों पर भी कार्रवाई करने के लिए स्टाफ को आदेश दिए गए है। मीटर काटने के बाद उपभोक्ता का मीटर तभी जोड़ा जाएगा, जब वह अपना पूरा बकाया व बनती पेनल्टी भरेगा।

इंजीनियर गुरुपिद्र पाल सिंह, एसडीओ, पावरकॉम साउथ सब डिवीजन साउथ सब डिवीजन ने कनेक्शन काटे- 135

रिकवरी - 95 लाख रुपये

कम लोड दिखाकर अधिक खपत करने वालों पर कार्रवाई- 43

वसूली की - 2.90 लाख रुपये

बिजली चोरी करने पर कार्रवाई - 04

जुर्माना वसूला- 60 हजार रुपये ओवरलोड करने वालों पर कार्रवाई- 40

जुर्माना वसूला - 2.30 लाख रुपये बकाया

उपभोक्ता- 850

राशि- 2.10 करोड़ रेजिडेंशल उपभोक्ता - 650

कर्मशियल- 200 रेजिडेंशल उपभोक्ताओं पर बकाया- 1.10 करोड़

कर्मशियल उपभोक्ताओं पर- 95 लाख

इन इलाकों में की कार्रवाई

चार मरला

ढांगू रोड

दौलतपुर

बजरी कंपनी

मॉडल टाउन

ब्राह्मा शैल

ढाकी रोड़ एरिया

chat bot
आपका साथी