काजवे पुलों की हालत सुधरने की जगी उम्मीद

गांव सिऊटी से होकर गांव गुगरा तलूर सहित एक दर्जन गांवों के लिए बनाई गई सड़क की हालत जल्द सुधरी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 04:41 PM (IST)
काजवे पुलों की हालत सुधरने की जगी उम्मीद
काजवे पुलों की हालत सुधरने की जगी उम्मीद

संवाद सहयोगी, बमियाल : गांव सिऊटी से होकर गांव गुगरा तलूर सहित एक दर्जन गांवों के लिए बनाई गई सड़क की हालत जल्द सुधरी जाएगी। लोक निर्माण विभाग क्षेत्र के खस्ता हालत काजवे पुल और गांव सिऊटी की खस्ता हालत सड़क की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार कर कर हायर अथॉरिटी को भेज दिया है। अब फंड जारी होते ही इनकी दशा में सुधार होना शुरू हो जाएगा।सीमावर्ती क्षेत्र में नरोट जैमल सिंह से बमियाल जाने के लिए बाया मानसिंहपुर सिगारवा नाले पर बनाए गए काजवे पुल की हालत मरम्मत न होने के कारण काफी समय से खराब है। बरसात के दिनों में यहां पानी पुल के ऊपर से बहता है। पुल पर गड्ढे होने के कारण यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। इसके अतिरिक्त गांव छनी के रास्ते पर भी बनाए गए काजवे पुल की हालत खराब है। गांव बीडीपीओ कार्यालय नरोट जैमल सिंह के निकट रीयल्टी पॉइंट से गांव गुगरा सहित करीब एक दर्जन गांवों को आपस में जोड़ने के लिए और नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क की हालत भी बद से बदतर हो चुकी है। संबंधित विभाग ने लोगों की मांग को देखते हुए अब इन की दशा सुधारने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है और इनकी मरम्मत का एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से क्षेत्र की कुछ सड़कों और काजवे पुलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार कर सरकार और हायर अथॉरिटी को भेज दिया है। फंड जारी होते ही मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी