हिदू बैंक खाताधारकों ने डीसी को भेजा पत्र

हिदू बैंक खाताधारकों ने पैसों की निकासी की लिमिट न बढ़ने पर मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:00 PM (IST)
हिदू बैंक खाताधारकों ने डीसी को भेजा पत्र
हिदू बैंक खाताधारकों ने डीसी को भेजा पत्र

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

हिदू बैंक खाताधारकों ने पैसों की निकासी की लिमिट न बढ़ने पर मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के शापिग कांप्लेक्स के बाहर खाताधारक धरने पर बैठे रहे और सरकार व बैंक प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया। खाताधारकों ने मांगों को लेकर डीसी पठानकोट और हिदू बैंक के प्रशासक संयम अग्रवाल को पत्र भेजा। हिदू बैंक संघर्ष समिति के प्रधान रजत बाली ने कहा कि सरकार, बैंक प्रबंधन व प्रशासन लोगों की समस्याओं को दूर करने में नाकाम रहा है। बैंक प्रबंधन की गलतियों के कारण यह संस्थान एनपीए में गया है। आरबीआइ की हिदायतों का हवाला देकर जमाकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, जबकि बैंक के डिफाल्टर खुले में घूम रहे हैं। उनकी संपत्ति की नीलामी करने में बैंक प्रबंधन नाकाम रहा है। अब डीसी पठानकोट को पत्र लिखकर कैश निकासी की अनुमति देने की मांग की गई है, अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी