हेल्थ सेंटर में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

धार कलां प्रशासन ने लोगों के लिए सेहत सुविधाएं भगवान भरोसे छोड़ रखी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 10:33 PM (IST)
हेल्थ सेंटर में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
हेल्थ सेंटर में स्टाफ की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

संवाद सहयोगी दुनेरा : धार कलां प्रशासन ने लोगों के लिए सेहत सुविधाएं भगवान भरोसे छोड़ रखी हैं। क्षेत्र के एकमात्र मिनी प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्टाफ की कमी के कारण सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। यहां देशभर में कोविड-19 को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार नए-नए आदेश जारी कर रही है। वही धार कलां का यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशान है। क्षेत्र की समूह पंचायतों के सरपंच लोगों को कोविड-19 के बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने के लिए कह रहे हैं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा की बात की जाए तो 20 से 25 गांव दुनेरा के मिनी प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर निर्भर हैं, लेकिन यहां के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, दो एएनएम, एक एलटीए और दो स्टाफ नर्स के पद पिछले लंबे समय से खाली है। सरपंच ग्राम पंचायत लैहरुन पुरन धीमान, सरपंच ग्राम पंचायत राजेश राजू, सरपंच ग्राम पंचायत दुनेरा झिकला पप्पू ने बताया कि सेहत सुविधाओं को लेकर मिनी प्राइमरी हेल्थ सेंटर दुनेरा के स्टाफ संबंधी कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन को लिखा जा चुका है मगर अभी तक प्राइमरी हेल्थ सेंटर में पूरे स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो पाई है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन एवं राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से दुनेरा में स्टाफ की नियुक्ति की मांग की।

chat bot
आपका साथी