ईरान के हैडी पहलवान ने कमलजीत को दी मात

गांव जंडी में 50वें दो दिवसीय जय बाबा खेल व छिज मेला युवा नेता सरपंच ठाकुर रविद्र सिंह सोनू की देखरेख में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:24 PM (IST)
ईरान के हैडी पहलवान ने कमलजीत को दी मात
ईरान के हैडी पहलवान ने कमलजीत को दी मात

संवाद सहयोगी, घरोटा : गांव जंडी में 50वें दो दिवसीय जय बाबा खेल व छिज मेला युवा नेता सरपंच ठाकुर रविद्र सिंह सोनू की देखरेख में करवाया गया। जिसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध पहलवानों व खिलाडि़यों ने भाग लिया। फाइनल कुश्ती मुकाबला हैडी पहलवान इरान और कमलजीत धूमछेड़ी के मध्य हुआ। आधा घंटे के लंबे संघर्ष के उपरांत कोई परिणाम न निकला तो मुकाबला प्वाइंट हुआ। जिसमें इरान का हैडी पहलवान विजेता रहा। जबकि अन्य रोचक मुकाबले दौरान मुकेश पठानकोट ने जोधा धूमछेड़ी को पराजित किया। जबकि गौरव झड़ोली ने शाम पठानकोट, सन्नी बयानपुर ने छोटा इरानी को पराजित कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरचोवाल की टीम ने अमृतसर को पराजित किया। जबकि कलीजपुर की टीम ने भगवानपुर को पराजित किया। पुरस्कार देने की रस्म मंदिर के महंत बाबा गुरप्रीत दास ने अदा की। इस अवसर पर जतिद्र शर्मा कालू, राजेश सिंह सलारिया, केवल सिंह, रिकू बाबा, सुरेश लाडी, पंकज पिटू, विक्रम विक्की, किरपाल सिंह, कुलदीप सिंह, कनवर सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी