डीटीओ दफ्तर में काम करवाने के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य

काम करवाने के लिए लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 03:36 PM (IST)
डीटीओ दफ्तर में काम करवाने के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य
डीटीओ दफ्तर में काम करवाने के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पठानकोट डीटीओ दफ्तर में काम करवाने के लिए लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे कोई व्यक्ति अपना नया लाइसेंस बनवाने आया हो या रिन्यू करवाने। इसके अलावा नंबर प्लेट लगवाने के लिए भी हर व्यक्ति को कोरोना जांच करवानी होगी। डीटीओ दफ्तर के प्रवेश द्वार पर पुलिस टीम के साथ सेहत विभाग के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। जोकि दफ्तर में अंदर जाने से पहले लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेंगे। उक्त जानकारी डीटीओ दफ्तर के सुपरिंटेंडेंट मुनीष कुमार ने दी।

मुनीष कुमार ने बताया कि एसडीएम पठानकोट गुरसिमरन सिंह के दिशा निर्देशानुसार दफ्तर में आने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल देना होगा। गौर हो कि डीटीओ दफ्तर में रोजाना 110 से 150 लोग आरसी, लाइसेंस, नंबर प्लेट समेत अन्य कामों के लिए आते हैं। उन्हें अब हर काम करवाने से पहले कोविड जांच करवानी अनिवार्य होगी। सुपरिंटेंडेंट मुनीष कुमार ने बताया कि पठानकोट की सभी व्हीकल एजेंसियों के कर्मचारियों के कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है। सभी एजेंसी मालिकों को इस संबंधी सर्कुलर भेजा गया है। जिसके बाद रोजाना हर एजेंसी के पांच से 10 कर्मचारी सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। हेल्थ विभाग की एक टीम की यहां पक्की डयूटी लगाई गई है। हालांकि, आदेश के बाद अब डीटीओ कार्यालय में आने से कई लोग कतरा रहे हैं। बावजूद इसके दो दिनों में डीटीओ दफ्तर से हेल्थ विभाग ने 215 से अधिक लोगों के सैंपल लिए हैं। इनमें डीटीओ दफ्तर के सभी कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी और एजेंसियों के कर्मचारी शामिल है।

chat bot
आपका साथी