जिला में डेंगू के पांच आए ओर नए मामले

कोरोना के बाद डेंगू के बढ़ते मामलों ने सेहत विभाग के लिए परेशानियां पैदा कर दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:05 AM (IST)
जिला में डेंगू के पांच आए ओर नए मामले
जिला में डेंगू के पांच आए ओर नए मामले

जागरण संवाददाता, पठानकोट : कोरोना के बाद डेंगू के बढ़ते मामलों ने सेहत विभाग के लिए परेशानियां पैदा कर दी हैं। शुक्रवार को जिले में डेंगू के पांच नए केस सामने आए। सेहत विभाग की टीम ने नोडल अधिकारी डाक्टर निशा ज्योति के नेतृत्व में लमीनी, इंदिरा कालोनी का एक, खानपुर चौक का एक, प्रीतनगर के रहने वाले है। सेहत विभाग के मुताबिक उक्त मरीज कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इनके डेंगू के लक्षण मिलने पर टेस्ट करवाया तो पाजिटिव निकले। ड्राई-डे के उपलक्ष्य में हेल्थ विभाग की टीम इन सभी पांच एरिया में पहुंची। टीम ने 127 घरो में सर्वे किया। इस दौरान एक फ्रिज, ड्रम, कबाड़ के सामान, गमले में डेंगू का लारवा मिला जिसे टीम ने मौके पर नष्ट करवाया और स्प्रे करवाई।

chat bot
आपका साथी