बेरोजगारी खत्म कनरे के लिए आप सरकार वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री

इस मौके पर जिला मुख्य सचिव ठाकुर मनोहर सिंह तथा युवा नेता रोबिन कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि मेले जीवन में प्रसन्नता भर देते हैं। अन्य लोगों से मिलने का तथा अपनी संस्कृति को पहचानने का ये मेले सुअवसर प्रदान करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jun 2022 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2022 05:23 PM (IST)
बेरोजगारी खत्म कनरे के लिए आप सरकार वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री
बेरोजगारी खत्म कनरे के लिए आप सरकार वचनबद्ध: कैबिनेट मंत्री

संवाद सहयोगी, घरोटा: भारतीय मेले उत्साह और मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं। इनमें आज भी पुरातनता की झलक नजर आती है। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कही। वह गांव नाला में पुरातन बाबा घोनी शाह मेले के प्रथम दिन उद्घाटन करने पहुंचे थे।

इस मौके पर जिला मुख्य सचिव ठाकुर मनोहर सिंह तथा युवा नेता रोबिन कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि मेले जीवन में प्रसन्नता भर देते हैं। अन्य लोगों से मिलने का तथा अपनी संस्कृति को पहचानने का ये मेले सुअवसर प्रदान करते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करने के लिए आप सरकार वचनबद्ध है। इस कड़ी में सभी 26,554 नौकरियां देने के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। वहीं राज्य में 30 हजार के करीब कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को भी जल्द अमली रूप दिया जाएगा। इस प्रकार एक जुलाई से बिना भेदभाव 300 यूनिट बिजली देने के वादे को भी पूरा किया जा रहा है। 15 अगस्त से मोहल्ला क्लीनिक को आरंभ कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत मुफ्त दवाइयां, इलाज, टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने गांव नाला में एक पार्क के निर्माण की भी घोषणा की।

उधर, जिला सचिव ठाकुर मनोहर सिंह ने कैबिनेट मंत्री की ओर से इलाके में किए जा रहे कार्यों तथा गांव को पार्क देने की सराहना की। इस अवसर पर सज्जन सिंह, कृपाल सिंह, सुदर्शन सैनी, वरिदर सिंह, तिलक सलारिया, डिप्टी डायरेक्टर लाल बहादुर, सत पाल, राकेश, जोनी, चोंकी इंचार्ज तरसेम सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी