केंद्र के खिलाफ गरजे बिजली कर्मी, नारेबाजी की

बिजली बिल 2020 कर्मचारी विरोधी है जिसे बिजली कर्मी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। यह बात टेक्निकल सर्विस यूनियन शहरी मंडल पठानकोट के सचिव युवराज ने सोमवार को ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर बिजली कर्मियों की ओर से आयोजित रैली के दौरान कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:09 PM (IST)
केंद्र के खिलाफ गरजे बिजली कर्मी, नारेबाजी की
केंद्र के खिलाफ गरजे बिजली कर्मी, नारेबाजी की

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बिजली बिल 2020 कर्मचारी विरोधी है जिसे बिजली कर्मी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। यह बात टेक्निकल सर्विस यूनियन शहरी मंडल पठानकोट के सचिव युवराज ने सोमवार को ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर बिजली कर्मियों की ओर से आयोजित रैली के दौरान कही। प्रधान विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित रैली के दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हकों को छीनने की कोशिश की जा रही है जिसे वे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। सचिव युवराज सिंह व सब डिवीजनल प्रधान दिनेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी कानून में संशोधन करके उसकी बनती आठ घंटे की ड्यूटी को 12 घंटे करने जा रही है जो उसके अधिकारों का हनन होगा। कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से विरोध कर रहे हैं परंतु उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इसी फैसले के रोष स्वरूप नौ जून को पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। इस मौके पर प्रदीप कुमार, विशाल कालिया, ललित कुमार, बोध राज, सतीश कुमार, मनजीत कुमार, राज कुमार, रमेश कुमार, रमन कुमार, रविद्र कुमार व विक्रम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी