पुलिस ने उधमपुर के युवक से तीन किलो चांदी बरामद किया

जिला पुलिस की ओर से नव वर्ष पर की गई स्पेशल नाकाबंदी के दौरान आज एक युवक से 3 किलो 445 ग्राम सिल्वर के साथ-साथ 1 लाख12 हजार 500 रुपये बरामद की है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 06:30 AM (IST)
पुलिस ने उधमपुर के युवक से तीन किलो चांदी बरामद किया
पुलिस ने उधमपुर के युवक से तीन किलो चांदी बरामद किया

संवाद सहयोगी, पठानकोट

जिला पुलिस की ओर से नव वर्ष पर की गई स्पेशल नाकाबंदी के दौरान आज एक युवक से 3 किलो 445 ग्राम सिल्वर के साथ-साथ 1 लाख,12 हजार 500 रुपये बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित की पहचान तरुण पग्राल, कगालू कराली नजदीक इंकम टैक्स आफिस उधमपुर, जम्मू-कश्मीर के रूप में बताई है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मलिकपुर में नाकाबंदी कर किया काबू

इस संबंध मे एसएसपी गुलनीत खुराना ने बताया कि पठानकोट की ओर से मलिकपुर में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने गाड़ी नम्बर-जेके-02-बीसी-8589 को रोका। गाड़ी में बैठे युवक की जब तलाशी ली गई तो उससे 3 किलो 445 ग्राम चांदी, जिसमें पुरानी चांदी 2.75ग्राम, चांदी की ईंट दो किलो, 80 ग्राम, सिल्वर रिग 20 ग्राम और 8.90 ग्राम की चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरोपित युवक के पास से 1 लाख, 12 हजार 500 रुपये की नगदी भी बरामद हुई।

आरोपित पकड़ें गए गहनों का बिल पुलिस नहीं दिखा पाया

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपित युवक से इस गहनों का बिल मांगा तो वह कुछ भी मुहैया नहीं करवा पाया। इसके बाद पुलिस ने सेल टैक्स विभाग की मोबाइल विग अमृतसर की टीम को उक्त युवक को जांच के लिए सौंप दिया। फिलहाल वह इस नकदी व गहनों के बारे कुछ नहीं बता पाया है। पुलिस ने आरोपित को सेल टैक्स विभाग की मोबाइल विग अमृतसर की टीम को सौंपा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित तरुण पग्राल को सेल टैक्स विभाग की मोबाइल विग अमृतसर की टीम को सौंप दिया गया है। सेल टैक्स विभाग आरोपित युवक से पूछताछ कर रहा है।

chat bot
आपका साथी