जिला स्तरीय किसान मेला दो को

किसान भलाई विभाग की ओर से कृषि अधिकारी डॉ. हरतरण पाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 10:58 PM (IST)
जिला स्तरीय किसान मेला दो को
जिला स्तरीय किसान मेला दो को

संवाद सहयोगी, माधोपुर

किसान भलाई विभाग की ओर से कृषि अधिकारी डॉ. हरतरण पाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ हरतरण पाल सिंह सैनी ने बताया कि जिले के किसानों को सावन की फसलों की काश्त संबंधी तकनीकी जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय किसान मेला 2 अप्रैल को दाना मंडी कानवां ब्लाक पठानकोट में लगाया जाएगा। इस किसान मेले का शुभारंभ डीसी रामवीर करेंगे और मेले का नेतृत्व संयुक्त निदेशक परमिद्र सिंह करेंगे। इस अवसर पर पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के खेती माहिर किसानों को फसलों की काश्त संबंधी तकनीकी जानकारी देंगे तथा कृषि, बागवानी, पशु पालन, सेहत विभाग, डेयरी विभाग, मछली पालन, सहकारिता विभाग, बैंक, निजी विभाग एवं किसानों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। किसान मेले में पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा धान एवं अन्य फसलों का बीज भी दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि अफसर डॉ हरिद्र सिंह बैंस, डॉ राजेंद्र कुमार, प्रित पाल सिंह, मलकीत सिंह, गुरदित्त सिंह, रविद्र सिंह, जतिद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी